पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2023 में नई शुरुआत करते हुए महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि महिलाएं 2 साल यानी मार्च 2025 तक के लिए इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। दरअसल, इस स्कीम के तहत महिलाएं 2 लाख रुपए तक का महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) खरीद सकती हैं।
सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला सरकारी बचत पत्र
इस स्कीम में निवेश को महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा फायदे का सौदा माना जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि, ये बचत पत्र बैंक जारी करेंगे या फिर पोस्ट ऑफिस अथवा किसी और माध्यम से मिलेंगे।
बचत पत्र को लेकर एक्सपर्ट की राय के भी अपने मायने हैं। आइए जानते हैं-
बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर मिलता है महज 7 फीसदी के आस-पास ब्याज
हाल ही में देश के कई बड़े बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज तय किया है। इस मामले में सबसे आगे इंडसइंड बैंक रहा है।
1 साल की FD के मामले में सबसे ज्यादा ब्याज दर 7 प्रतिशत यही बैंक दे रहा है। इसके बाद एसबीआई, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा 6.7 प्रतिशत दे रहे हैं।ऐसे ही 2 साल की FD के मामले में इंडसइंड 7.5 प्रतिशत इंट्रेस्ट रेट दे रहा है जो कि बाकी सभी बैंकों से ज्यादा है। इसके बाद ICICI और HDFC ही 7 प्रतिशत ब्याज दर दे रहे हैं। तीन साल और 5 साल की एफडी की बात करें तो इंडसइंड 7.25 प्रतिशत तो ICICI और HDFC ही 7 प्रतिशत ब्याज दर दे रहे हैं। यहां यह भी बता दें कि इंडसइंड बैंक का दायरा अभी सीमित है।
पोस्ट ऑफिस का राष्ट्रीय बचत पत्र पर 6.8% ब्याज
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पोस्ट ऑफिस से खरीदा जाता है जिसे लोग टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखते हैं। हालांकि, इसमें एकमुश्त फायदा और रिस्क कम है, लेकिन महज 2 साल के लिए महिलाओं को इससे बेहतर स्कीम का विकल्प है तो क्यों न उसी में निवेश किया जाए।
NSC पर सालाना ब्याज जमा किया जाता है। साल 2021 से लेकर अब तक की बात करें तो एनएससी पर ब्याज दर 6.8 प्रतिशत रही है। यह ब्याज दर हर तीन माह पर वित्त मंत्रालय तय करता है।
किसान विकास पत्र की अपनी सीमाएं, बड़ी अवधि, ब्याज कम
पोस्ट ऑफिस के जरिए सरकार किसान विकास पत्र (केवीपी) योजना चलाती है। इसकी अवधि 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने है। अगर आपने इस स्कीम में 1 अप्रैल 2012 से 30 जुलाई 2022 तक इन्वेस्ट किया है, तो आपकी तरफ से जमा की गई एकमुश्त रकम 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है। हालांकि, किसान विकास पत्र पर अब आपको 7.2 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। जो कि पहले इससे 0.3 फीसदी कम था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.