पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

होली के हुड़दंग में सेहत का ध्यान:रंग के उत्सव में न पड़े बीमारी का भंग, जानें-होली खेलने के लिए कौन सा रंग है सही

एक वर्ष पहलेलेखक: श्वेता कुमारी
  • कॉपी लिंक

होली नजदीक है। कोविड के लगभग दो साल बाद ऐसा मौका आया है, जब लोग खुलकर होली खेलने के मूड में हैं। इसी बीच, चीन में कोविड केस बढ़ने के मामले फिर से सुर्खियों में हैं। अगर, आपने भी इस बार जमकर होली खेलने की प्लानिंग कर रखी है, तो इसके साथ ही कुछ जरूरी बातों पर गौर करें, ताकि होली के दिन या उसके बाद आपको और आपके परिवार को सेहत के लिए परेशान न होना पड़े। उत्सव कैसे मनाएं कि बीमारी न घेरे, इस पर बात कर रही हैं, आयुर्वेदिक डॉ. श्रीललिथा अविनाश।

खेलने से पहले जान लें रंगों से होने वाले नुकसान

बाजार में केमिकल युक्त रंग और गुलाल मिलते हैं, जिनका रंग आसानी से नहीं उतरता। कुछ एक गुलाल में धूल/बालू के कण भी होते हैं, जिनकी वजह से त्वचा का छिलना, एलर्जी, खुजली और लालपन की समस्या हो सकती है। ऐसे में सबसे पहले रंगों को चुनने के दौरान उनकी गुणवत्ता पर ध्यान दें। अगर ऐसा नहीं किया, तो रंगों से आंख, फेफड़े, कान, बाल और त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। रंग ऐसे हों, जो सिर्फ पानी से धोने पर ही निकल जाएं। गहरे रंग त्वचा के रोमछिद्रों से शरीर के अंदर तक जाते हैं और सेहत पर बुरा असर डालते हैं। इसलिए रंग खरीदने के दौरान सावधानी बरतें।

होली खेलने के लिए कैसे रंग चुनें?

होली खेलने के दौरान लोग जोश में होते हैं। उनका लक्ष्य होता है कि ऐसे रंग चुने जाएं, जो धोने पर जल्दी से साफ न हों। बात जब अपनी और परिवार की सुरक्षा का हो, तो रंगों के चयन में सावधानी बरतना जरूरी है। नीले, हरे, गुलाबी और सिल्वर कलर के गीले रंग के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे रंगों के बजाय पीला, हल्का गुलाबी गुलाल का इस्तेमाल करें। ये आसानी से साफ हो जाते हैं और त्वचा के लिए कम नुकसानदायक होते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके लिए गहरे रंग लेकर आया है, तो उन रंगों की जगह आप उसे गुलाल दें, ताकि वो आपको आपकी पसंद का गुलाल लगाएं।

होली खेलने के दौरान मास्क पहनें और उचित दूरी बनाए रखें, भीड़ में जानें से बचें।
होली खेलने के दौरान मास्क पहनें और उचित दूरी बनाए रखें, भीड़ में जानें से बचें।

क्या करें कि होली खेलकर बीमार न होना पड़े

  • होली के दिन सुबह-सवेरे चेहरे और शरीर पर लोशन या तेल लगा लें।
  • रंग लगने के बाद चेहरे को तुरंत साबुन से न धोएं। इससे स्किन ड्राई होती है।
  • होली मिलने-मिलाने का त्योहार है, इस दौरान दूरी नहीं, तो कम से कम मास्क जरूर पहनें।
  • किसी का भी जूठा न खाएं। यह कई इंफेक्शन की वजह बन सकता है।
  • रंग लगवाने के दौरान शरीर को जकड़ने के बजाय ढीला छोड़ें।
  • रंग न छूट रहा हो, तो बार-बार एक जगह की स्किन को रगड़ने से बचें।
  • फुल स्लीव्स और लेंथ के कपड़े पहनें, ताकि त्वचा पर कम से कम रंग लगे।
  • रंगों से होंठ रूखे होते हैं। इससे बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।
  • रंगों की वजह से त्वचा पर जलन हो रही हो, तो शहद में दही और हल्दी मिलाकर बदन पर लगाएं।
  • नहाने के बाद लोशन या तेल लगा लें, ताकि रंग और साबुन की वजह से ड्राई हुई स्किन, नॉर्मल हो सके।
खबरें और भी हैं...