पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआपने अभी तक जूं मतलब सिर के बालों में होने वाली जूं के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्राइवेट पार्ट (प्यूबिक एरिया) में भी जूं पड़ सकती है। अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार प्यूबिक लाइस को क्रैब्स भी कहा जाता है। यह जूं छोटे कीड़े के समान होती है, जो इंसान के प्राइवेट पार्ट के बालों में पाई जाती हैं। प्यूबिक एरिया में जूं की संख्या बढ़ने पर यह छाती, पैर, दाढ़ी और अंडरआर्म्स के बालों में भी हो सकती हैं।
दिल्ली के बतरा अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. शैली बतरा का कहना है कि प्यूबिक लाइस स्किन से खून चूसकर बड़े होते हैं। इन्हें जिंदा रहने के लिए इंसानी खून की जरूरत होती है। प्यूबिक लाइस रेंगकर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में चले जाते हैं। प्यूबिक लाइस संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं। बालों में जूं होना आम बात है, लेकिन प्यूबिक एरिया में जूं होने का कारण गंदगी होती है। सिर के जूं की तरह ही प्यूबिक एरिया की तरह लाइस भी होती हैं।
कैसे पता चले कि आपके जननांगों में जूं हो गई हैं?
डॉ. शैली ने प्यूबिक एरिया में जूं होने के कई लक्षण बताए।
कैसे फैलते हैं ये जूं?
डॉ. शैली के मुताबिक, प्यूबिक एरिया में जूं आमतौर पर गंदगी, सेक्सुअल एक्टिविटी और संक्रमित तौलिया, बेडशीट या कपड़ों से भी फैलती हैं। कंडोम भी प्यूबिक लाइस से नहीं बचा सकता। सीडीसी के मुताबिक, ‘यह एक गलत धारणा है कि टॉयलेट सीट पर बैठने से जूं आसानी से फैल जाती हैं। ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि जूं इंसानी शरीर से लंबे समय तक दूर नहीं रह सकतीं और उनके पास शौचालय की सीटों जैसी चिकनी सतहों पर चलने के लिए पैर नहीं होते हैं।
प्यूबिक लाइस से कैसे बचें?
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.