पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंH3N2 से सबसे ज्यादा 5 साल से कम उम्र के बच्चे बीमार हो रहे हैं। पुणे में हालात ये हो गए हैं कि ICU में ज्यादातर पेशेंट बच्चे हैं। वेंटिलेटर का भी यही हाल हैं। पुडुचेरी में स्कूल H3N2 की वजह से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
जयपुर के जेकेलोन अस्पताल में रोजाना औसतन 170 से अधिक बच्चे इस बीमारी के आ रहे हैं। पटना में भी बच्चों में इसके मामले देखें जा रहे हैं।
दूसरी ओर एडमिशन सीजन शुरू हो गया है। कई बच्चे पहली बार स्कूल जाएंगे। पेरेंट्स कौन सा स्कूल बच्चे के लिए अच्छा है इसकी तलाश कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कोरोना की तरह H3N2 रिस्की तो नहीं।
इसका इन्फेक्शन धीरे-धीरे फैलेगा तो नहीं, इस साल ढाई से पांच साल तक के बच्चों का एडमिशन प्लान ड्रॉप करना चाहिए या नहीं। यह सब जानेंगे आज जरूरत की खबर में…
एक्सपर्ट पैनल: डॉ. रोहित जोशी, पीडियाट्रिशियन, बंसल हॉस्पिटल भोपाल, डॉ. विवेक शर्मा, पीडियाट्रिशियन, जयपुर, डॉ वीपी पांडे, संक्रामक रोग विशेषज्ञ, डॉ. हिमांशु राय, न्यूट्रिशनिस्ट, दिल्ली और शालमाली इनामदार, कंसल्टेंट, इन्फेक्शन, कोकिलाबेन हॉस्पिटल, मुंबई
सवाल: बच्चों में H3N2 के क्या लक्षण दिखाई देते हैं?
जवाब: H3N2 के लक्षण सीजनल इन्फेक्शन से मिलते-जुलते हैं। इसलिए नीचे क्रिएटिव में उसके प्रमुख लक्षणों को पढ़ें और अलर्ट हो जाएं…
सवाल: मेरा बच्चा पहली बार स्कूल जाएगा। H3N2 के डर से कंफ्यूज हूं पास के स्कूल में एडमिशन करवाऊं या घर से दूर?
जवाब: H3N2 से डरने की जरूरत नही है। ये सामान्य संक्रमण है। अगर बच्चे को ये होता भी है, तो सावधानी बरतने से ठीक भी हो जाता है फिर उसमें इम्यूनिटी भी बूस्ट हो जाती है।
रही बात दूर और पास स्कूल की तो बच्चा छोटा है पहली बार स्कूल भेज रहे हैं तो पास में ही भेजें। इससे उसे स्कूल जाने की आदत हो जाएगी और कोई परेशानी होने पर या तबीयत खराब होने पर आप तुरंत ही वहां पहुंच सकें।
सवाल: पुणे के केस को देखते हुए इस बार एडमिशन करवाने का आइडिया ड्रॉप करने की सोच रहा हूं, क्या यह सही है?
जवाब: एडमिशन ड्रॉप करने का ये आइडिया बिल्कुल गलत है। सावधानी बरतते हुए बच्चे को स्कूल भेजना चाहिए। वैसे भी बच्चों को फ्लू इन्जेक्शन लगते हैं। आपने नहीं लगवाया तो फौरन लगवा लें।
फिर भी बच्चे को ये इन्फेक्शन हो जाता है तो सही इलाज और अच्छे खान-पान से बच्चा जल्दी ठीक हो जाता है।
सवाल: H3N2 का खतरा किन बच्चों को सबसे ज्यादा है?
जवाब: ऐसे बच्चे जिन्हें पहले से कोई बीमारी है उन्हें जोखिम है, जैसे...
अब एडमिशन से जुड़े 3 आम सवालों के जवाब जानते हैं...
सवाल: मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि बच्चे को पहले प्ले स्कूल में भेजना चाहिए या सीधे अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाएं?
जवाब: बच्चे को पहले प्ले स्कूल में भेजें। ताकि उसे घर से पहली बार बाहर निकलने पर घुलने-मिलने में आसानी हो। वो बैठना सीख सके।
बड़े-बड़े स्कूल में जाने पर बच्चे खुद को बहुत अकेला फील करते हैं। घर वालों से दूर रहकर वो डर जाते हैं और रोने लगते हैं।
जबकि प्ले स्कूल में बच्चों को क्लास रूम में ही कई सारे गेम्स और अपनी उम्र के ही बच्चे मिलते हैं। ये उनके ग्रोइंगअप और माइंड मेकअप के लिए भी जरूरी है।
सवाल: बच्चा अब तक घर में था, स्कूल जाने के लिए कैसे तैयार करूं?
जवाब: बच्चे को पहली बार स्कूल जाने पर ये बातें जरूर बताएं-
सवाल: टीचर को एडमिशन के समय बच्चे के बारे में क्या-क्या बातें पता होनी चाहिए?
जवाब: बच्चे को कोई भी हेल्थ इश्यू है, उसे किसी स्पेशिफिक चीज से एलर्जी है या कुछ चुनिंदा जगहों से उसे फोबिया है। ऐसी तमाम बातें पेरेंट्स टीचर को बताएं। ताकि बच्चे को अगर कोई परेशानी होती है तो टीचर उसे अच्छे से हैंडल कर सके।
चलते-चलते
H3N2 से जुड़ी हुई एक क्रिएटिव पढ़ें...
जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ें…….
1. घरेलू झगड़ों में 81,063 पतियों ने की आत्महत्या:सुनो पतियों! पत्नी सताए तो डरो नहीं; इन अधिकारों का करो इस्तेमाल
राष्ट्रीय महिला आयोग की तरह राष्ट्रीय पुरुष आयोग के गठन की मांग की गई है। मांग करने वाले वकील का नाम है महेश कुमार तिवारी। जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला दिया है।
जिसमें दावा किया गया है कि 2021 में देश भर में 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की। इनमें से आत्महत्या करने वाले विवाहित पुरुषों की संख्या 81,063 थी, जबकि 28,680 शादीशुदा महिलाएं थीं।(पढ़िए पूरी खबर)
2. कब्ज हो सकता है आंत में कैंसर की एक वजह:45 की उम्र के बाद हर साल करवाएं जांच, पढ़ें; इससे बचने के 8 उपाय
कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर। यह कोलन यानी बड़ी आंत या रैक्टम यानी गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल के अंतिम भाग में होता है।
भारतीयों में इसके केस बढ़ रहे हैं। इंडियन काउंलिस ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कोलोरेक्टल कैंसर के 19 लाख नए मामले सामने आए।
कोलन कैंसर की अवेयरनेस के लिए मार्च का महीना वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO ने चुना है।(पढ़िए पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.