पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आयकर विभाग टैक्स रिफंड करने का काम तेजी से कर रहा है। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि विभाग ने एक अप्रैल 2020 से 4 जनवरी 2021 तक 1.41 करोड़ करदाताओं को 1.64 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया। व्यक्तिगत आयकर रिफंड के 1.38 करोड़ से अधिक मामलों में 53,070 करोड़ रुपए जारी किए गए, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड के 2,06,847 मामलों में 1,10,946 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
CBDT issues refunds of over Rs. 1,64,016 crore to more than 1.41 crore taxpayers between 1st April,2020 to 04th January,2021.Income tax refunds of Rs. 53,070 crore have been issued in 1,38,85,044 cases &corporate tax refunds of Rs. 1,10,946 crore have been issued in 2,06,847cases
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 6, 2021
एक घंटे में दाखिल हुए 66,543 रिटर्न
आयकर विभाग के अनुसार नए साल में बुधवार यानी 6 जनवरी के दिन के 2 बजे तक 2,58,035 आईटीआर दाखिल किए जा चुके थे। इसकी तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे आखिरी एक घंटे में 66,543 रिटर्न दाखिल किए गए। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए किसी भी मदद के लिए लिंक शेयर की है।
Here are the statistics of Income Tax Returns filed today.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 6, 2021
2,58,035 #ITRs have been filed upto 1400 hrs today & 66,543 #ITRs filed in the last 1hr.
For any assistance, pl connect on https://t.co/3vqY9TK4jo. We will be glad to assist!@nsitharamanoffc @Anurag_Office@FinMinIndia
चार जनवरी तक भरे जा चुके हैं 5 करोड़ से अधिक रिटर्न
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4 जनवरी तक 5 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए। इससे पहले 31 दिसंबर तक कुल 4.37 करोड़ ITR भरे गए थे।
10 जनवरी तक इनकम टैक्स न भरने पर देना होगा जुर्माना
सरकार ने लोगों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाकर 10 जनवरी और कंपनियों के लिये 15 फरवरी कर दी है। 10 जनवरी के बाद फाइल करते हैं तो करदाता को 10 हजार रुपए लेट फीस चुकानी होगी। ऐसे करदाता जिनकी आय 5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है उनको लेट फीस के रूप में मात्र 1 हजार रुपए ही देने होंगे।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.