पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रेडमी का सस्ता स्मार्टफोन Redmi A2, A2+ भारत में लॉन्च:10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत ₹5999

नई दिल्ली10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

चायनीज टेक कंपनी रेडमी ने लो-बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने A सीरीज में लॉन्च किए इन दोनों फोन में मीडियाटेक का हीलियो G36 प्रोसेसर दिया है।

रेडमी A2 और A2+: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: रेडमी A2 और रेडमी A2+ दोनों में 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए दोनो फोन में ऑक्टोकोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। दोनों हैंडसेट में 4GB तक की LPDDR4X रैम दी गई है, जिसे 2GB के वर्चुअल रैम के साथ बढ़ाकर 6GB किया जा सकता है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8MP का प्रायमरी कैमरा और 0.08 MP का डेप्थ लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर ड्राप डिजाइन के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2G, 3G, 4G, FM, वाई-फाई , माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटूथ, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

रेडमी A2 और A2+: प्राइस और अवेलेबिलिटी
कंपनी ने रेडमी A2 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 5999 रुपए हैं। वहीं, 2GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 6499 और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7499 रुपए हैं। जबकि रेडमी A2+ को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 8499 रुपए रखी गई है।

बायर्स इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफिशियल स्टोर और ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए 23 मई से खरीद सकेंगे।

खबरें और भी हैं...