पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमुंबई बेस्ड स्टार्टअप ओडिसी इलेक्ट्रिक ने इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक वेडर (VADER) लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अहमदाबाद में 1.10 लाख रुपए के एक्स-शोरूम प्राइज पर पेश किया है। जिसे कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए पूरे भारत में अवेलेबल करा रही है।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट odysse.in के जरिए कोई भी इसे 999 रुपए टोकन प्राइज देकर बुक कर सकता है। बुक करने के बाद बाइक न लेने की स्थिति में टोकन प्राइज फुली रिफंडेबल है।
ओडिसी वेडर इलेक्ट्रिक बाइक: बैटरी, रेंज और परफार्मेंस
ओडिसी वेडर में 3000 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 85kmph है। यह बाइक 3.7 kWh AIS 156 अप्रूव लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जो सिंगल चार्ज में 125km का रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
ओडिसी वेडर इलेक्ट्रिक बाइक: सेफ्टी और फीचर्स
ओडिसी वेडर इलेक्ट्रिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का एंड्रॉइड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें गूगल मैप नेविगेशन फीचर मिलता है। साथ ही, इसमें ऐप बाइक लोकेटर, इमोबिलाइजेशन, एंटी-थेफ्ट, ट्रैक एंड ट्रेस, लो बैटरी अलर्ट के साथ कई फीचर्स मिलते हैं। बाइक में कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ के दोनों व्हील्स पर ड्रिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और पावरट्रेन पर 3 साल की वारंटी दे रही है।
अभी देशभर में ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के हैं 68 डीलर्स
बाइक लॉन्चिंग के दौरान ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के CEO नेमिन वोरा ने कहा कि "मुझे टेक्नोलॉजिकल एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक पेश करते हुए खुशी हो रही है। हमारा गोल सस्टेनेबल और अफोर्डेबल मोबिलिटी प्रोबाइड करना है, जिसे सभी एक्सेस कर सकें। हम साल 2023 के तीसरे क्वाटर में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने प्लान बना रहे हैं। इसके साथ ही साल के लास्ट तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 68 से बढ़ाकर 150 से अधिक करने का इरादा रखते हैं। हम आशा करते हैं कि इस पहल से हमारी सेल्स में कम से कम 300% की बढ़ोतरी होगी।"
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.