पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमोटोरोला ने आज (बुधवार,29 मार्च) अपना बजट फ्रैंडली 4G स्मार्टफोन 'Moto G13' को भारतीय बजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मोबाइल के रियर पैनल पर 50MP + 2MP + 2MP का क्वाड सेटअप कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 10W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है।
मोटो G13 : प्राइस और अवेलेबिलिटी
मोटो G13 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपए रखी है। बायर्स इसे 5 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 5% का कैशबैक और एक्सचेंज बोनस ऑफर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन लैवेंडर ब्लू और मैट चारकोल कलर ऑप्शन के साथ आता है।
90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले
Moto G13 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन के डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.7mm, चौड़ाई 74.66mm, मोटाई 8.19mm और वजन 183 ग्राम है। वहीं कंपनी ने इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.