पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई पॉलिसी एग्री करने के लिए यूजर्स पर दवाब डालना वॉट्सऐप को भारी पड़ रहा है। सफाई दिए जाने के बावजूद यूजर्स तेजी से दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं। इसकी पुष्टि दो आंकड़ों से होती है। 6 जनवरी को नई नीति की घोषणा के बाद भारत में 40 लाख से अधिक मोबाइल पर सिग्नल (24 लाख) और टेलीग्राम (16 लाख) ऐप डाउनलोड हुए हैं। टेलीग्राम ने बुधवार को ऐलान भी किया कि उसने दुनियाभर में 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।
पिछले 72 घंटों में ही दुनिया में ढाई करोड़ नए यूजर ने टेलीग्राम डाउनलोड किया है। टेलीग्राम को भारत में कितनी लोगों ने डाउनलोड किया, फिलहाल इसके आंकड़े कंपनी ने नहीं बताए हैं, लेकिन सीईओ ने कहा है कि एशिया में सबसे अधिक 38% यूजर बढ़े हैं।
कई बड़े दिग्गजों ने वॉट्सऐप को कहा अलविदा
ग्रामीण क्षेत्रों के यूजर्स भी टेलीग्राम को अपना रहे हैं
यूजर्स डेटा सेलिंग वॉट्सऐप की कमाई का बड़ा जरिया
साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल कहते हैं कि वॉट्सऐप को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उसकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया यूजर्स डेटा सेलिंग है। जब उसका यूजर बेस ही घटने लगेगा तो उसकी आय भी प्रभावित होगी और ब्रांड भी। मोबाइल डेटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के मुताबिक, एंड्रॉयड और आईएस डिवाइस पर वॉट्सऐप के कुल 45.9 करोड़ एक्टिव यूजर हैं।
देश में वॉट्सऐप के 100% यूजर एक्टिव
ऐप एनी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में भले ही अब वॉट्सऐप के डाउनलोड होने की गति धीमी हो गई हो, लेकिन इसके पुराने यूजर्स का विश्वास इस पर बना हुआ है। भारत में इसके 95% से अधिक मंथली एक्टिव यूजर हैं जो हर दिन वॉट्सऐप का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं वॉट्सऐप के 100% यूजर हफ्ते में कम से कम एक बार इसका उपयोग करते हैं। वहीं भारत में यू-ट्यूब के कुल यूजर्स में से तीन-चौथाई यूजर ऐसे हैं जो रोजाना इसका उपयोग करते हैं।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.