पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंट्वीट करने के दौरान आपसे कोई गलती हो जाती है तब इसे सुधारा जा सकेगा। दरअसल, ट्विटर में जल्दी ही 'अनडू ट्वीट' का फीचर मिलेगा। इसकी मदद से पोस्ट हो चुके ट्वीट को यूजर फिर से एडिट कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर का कंपनी पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी। एक ट्वीट के मुताबिक, अनडू फीचर के लिए 5 सेकंड का वक्त मिलेगा।
रिवर्स इंजीनियर जेन मानचुन वोंग ने अनडू फीचर की वर्किंग को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उनके ट्विटर का सब्सक्रिप्शन दिखाई दे रहा है। यहां सब्सक्रिप्शन सेटिंग में मैनेज सब्सक्रिप्शन और कैंसिल सब्सक्रिप्शन नजर आ रहा है। वोंग पहल अनडू फीचर की वर्किंग का ट्वीट भी कर चुकी हैं।
सीनेट ने भी अपनी रिपोर्ट में इस फीचर की टेस्टिंग की पुष्टि की है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि टेस्टिंग एक निश्चित क्षेत्र तक सीमित है या नहीं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्वीट पोस्ट करने के बाद अनडू बटन का ऑप्शन मिलेगा। जिससे आप किसी भी ट्वीट को अनडू कर पाएंगे।
360 रुपए में मिलता है सब्सक्रिप्शन
ट्विटर पर Super Follow और Communities नाम से दो फीचर्स सब्सक्रिप्शन के साथ मिलते हैं। ये फीचर यूजर को कंटेंट से पैसे कमाने कमाने का मौका भी देते हैं। इस फीचर से यूजर अपने एक्स्ट्रा कंटेंट के लिए फॉलोअर्स से पैसे मांग सकता है। इसके लिए उसे ट्विटर को हर महीने 4.99 डॉलर (करीब 360 रुपए) देने होते हैं।
ऐसे काम करेगा ट्विटर का अनडू सेंड बटन
पिछले साल शुरू हुई थी बटन की चर्चा
पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि ट्विटर ने अपनी पेड मेंबरशिप सर्विस की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। जो यूजर्स को अनडू बटन जैसे विकल्प प्रदान करेगा। ट्विटर ने कहा कि वह सभी को जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर स्पेस बनाने और होस्ट करने की क्षमता देने के लिए काम कर रहा है।
जीमेल में भी अनडू का ऑप्शन मौजूद
जीमेल पर जब कोई ईमेल सेंड करते हैं तब ऐसा ही ऑप्शन मिलता है। जब ईमेल को सेंड कर दिया जाता है तब बॉटम लेफ्ट पर नीचे की तरफ छोटी Undo स्क्रीन दिखाई देती है। ये स्क्रीन करीब 3 सेकंड के आसपास रहती है। जब अनडू पर क्लिक किया जाता है तब मेल रीओपन हो जाता है। ऐसे में उसमें एडिट किया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.