पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नया साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए शानदार शुरू हुआ है। कारों की बिक्री में हर महीने बढ़ोतरी हो रही है। लगभग सभी कंपनियां सालाना आधार पर रिकॉर्ड बिक्री कर रही है। हालांकि, देश की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का दबदबा लगातार कायम है। मार्च 2021 की टॉप-10 कारों में 7 मॉडल मारुति के ही रहे। वहीं, 3 मॉडल हुंडई के शामिल थे। टॉप 5 में से 4 कारें मारुति की रहीं।
स्विफ्ट की रही सबसे ज्यादा डिमांड
मारुति की स्विफ्ट हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले या दूसरे स्थान पर रहती है। बीते महीने की स्विफ्ट की जबरदस्त डिमांड रहीं। कंपनी ने 21,714 स्विफ्ट बेंची। सालाना आधार पर स्विफ्ट की डिमांड में 153% की ग्रोथ रही। मार्च 2020 में कंपनी ने 8,575 स्विफ्ट बेची थीं। स्विफ्ट का मार्केट शेयर 14.7% रहा।
बलेनो, वैगन आर और ऑल्टो भी टॉप डिमांड में शामिल
मारुति की अन्य कारों में बलेनो, वैगन आर और ऑल्टो भी शामिल हैं। ये कार टॉप-5 में शामिल हैं। कंपनी ने मार्च में 21,217 बलेनो, 18,757 वैगन आर और 17,401 ऑल्टो बेचीं। इनका मार्केट शेयर क्रमशः 14.36%, 12.70% और 11.78% रहा।
सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही हुंडई क्रेटा
मार्च 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में हुंडई के 3 मॉडल शामिल रहे। इन में क्रेटा टॉप-5 में शामिल रही। यानी ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही। कंपनी ने बीते महीने इसकी 12,640 यूनिट बेची। क्रेटा का भारतीय बाजार में मार्केट शेयर 8.56% रहा। हुंडई के 2 अन्य मॉडल ग्रैंड i10 निओस और वेन्यू रहे।
मारुति ने 167,014 कार बेचीं
हुंडई ने 52,600 कार बेचीं
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.