पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई की स्टॉर्टअप कंपनी स्ट्रॉम (Strom) मोटर्स ने अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार स्ट्रॉम R3 की प्री-बुकिंग शुरु कर दी है। इसे 10,000 रुपए में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।
स्ट्रॉम R3 दो दरवाजे और तीन पहियों वाली कार है। इसके पीछे की तरफ एक और आगे की तरफ दो व्हील लगे हैं। इसे खासतौर से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मसक्यूलर लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें छोटा बोनट, एक बड़ा ब्लैकआउट ग्रील, वाइड एयर डैम, एलईडी लाइट्स, डुअल टोन और सनरूफ भी दिया है।
स्ट्रॉम R3: डायमेंशन और वजन
कार की लंबाई 2907 मिमी., चौड़ाई 1405 मिमी., ऊंचाई 1572 मिमी. और इसमें 185 मिमी. का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कार का कुल 550 किलोग्राम वजनी है और इसमें 13 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं।
स्ट्रॉम R3: बैटरी और ड्राइविंग रेंज
स्ट्रॉम R3: फीचर्स
देखने में ये कार भले ही छोटी हो लेकिन कंपनी इसमें बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर रही है। इस कार में 12-वे एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, 4.3 का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, 7 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, IOT इनेबल्ड कंटिन्यूअस मॉनिटरिंग सिस्टम, 4G कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी का दावा- 3 लाख रुपए की बचत होगी
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस कार की राइडिंग कॉस्ट भी बेहद ही किफायती होगी। सामान्य कार की तुलना में स्ट्रॉम R3 इलेक्ट्रिक कार 400% ज्यादा इफिशिएंसी प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि रेगुलर कार के मुकाबले इसका मेंटेनेंस 80% तक कम है। वहीं 3 सालों की ड्राइविंग के बाद आप इस कार से तकरीबन 3 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
स्ट्रॉम R3: कितनी होगी कीमत
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है, इसलिए कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 4.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में बाजार में उतार सकती है। इस लिहाज से ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.