पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 लॉन्च:इससे लो बजट में मिलेगा बड़ी स्क्रीन का मजा, 7040mAh की बड़ी बैटरी से लैस

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। गैलेक्सी टैबलेट में 10.5 इंच का WUXGA डिस्प्ले मिलता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसमें 4GB तक रैम मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 केवल वाई-फाई और वाई-फाई + LTE वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें 7,040mAh की बड़ी बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। गैलेक्सी टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 की 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। जबकि Wi-Fi + LTE की कीमत 21,999 रुपए है। सिर्फ Wi-Fi वाले 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। जबकि Wi-Fi + LTE ऑप्शन वाले टैब की कीमत 23,999 है। इन्हें ग्रे, पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

सैमसंग टैबलेट को 17 जनवरी से अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2022 के समय खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 में आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2,000 कैशबैक।

सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब A8 एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 10.5 इंच का WUXGA (1,920x1,200 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 80% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और सभी तरफ स्लिम बेजल्स के साथ है। सैमसंग टैबलेट में 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे 4GB तक रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
  • गैलेक्सी टैब A8 में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप है।
  • टैब में 7,040mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सैमसंग नॉक्स डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म भी मिलता है। टैबलेट का डाइमेंशन 246.8x161.9x6.9mm और वजन 508 ​​ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ V5, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जाइरोस्कोप, लाइट, हॉल सेंसर, जीपीएस, ग्लोनास, बीडौ और गैलीलियो शामिल हैं।