पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऑटो कंपनियों में पिछले साल ही कर दिया है था कि 1 जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ जाएंगी। अब कंपनी ने धीरे-धीरे नई प्राइस लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। हाल ही में बजाज, रॉयल एनफील्ड और होंडा ने नई प्राइस लिस्ट जारी की है। यानी समझा कहा जा सकता है कि इस साल गाड़ी खरीदने महंगा पड़ने वाला है।
अगर आप बजाज पल्सर, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल या एक्टिवा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो शोरूम पर जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट...
1. बजाज पल्सर
बजाज की पल्सर रेंज में 7 मॉडल्स उपलब्ध हैं, जिसमें 125 सीसी से 200 सीसी तक की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में 500 रुपए से लगभग 1500 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। दिलचस्प बात यह है कि एंट्री लेवल नियॉन ड्रम ट्रिम की कीमत में 506 रुपए की कटौती की गई है। इसके अलावा सभी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
2. रॉयल एनफील्ड
कंपनी के पोर्टफोलियों में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। एनफील्ड बुलेट 350 और 350 एक्स की कीमतों में 185 रुपए की मामूली बढ़ोतरी की गई है जबकि क्लासिक 350 की कीमत में 2117 से 2290 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। गौर करने वाली बात यह है कि हिमालयन की कीमत पहले जितनी ही है। इसके अलावा अन्य मॉडल की कीमतों में 3,378 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
3. होंडा एक्टिवा
एक्टिवा हाल ही में 2.5 करोड़ यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने वाली पहली टू-व्हीलर बनी है। कंपनी ने एक्टिवा 6G औ 125 दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 6G की कीमतों में 907 से 1152 रुपए जबकि 125 मॉडल की कीमतों में 1159 से 1281 रुपए तक की बढ़ोतरी की कई है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.