पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जियो के पुराने प्लान की वापसी:499 रुपए में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का इयरली सब्सक्रिप्शन मिलेगा, डेली 2GB डेटा और अनलिमिडेट कॉलिंग फ्री

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का एक और तोहफा दिया है। उसने 499 रुपए वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सालाना सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। बीते साल दिसंबर में प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ाने के बाद कंपनी ने 499 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया था। ऐसे में अब एक बार फिर जियो यूजर्स इस प्लान का बेनिफिट ले सकेंगे। इससे पहले कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर प्लान को 7 जनवरी के लिए एक्सटेंड किया है।

499 रुपए वाले प्लान के बेनिफिट
जियो के इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी। प्लान पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलेंगे। इस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ईयरली सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा।

डेली 2GB डेटा के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ईयरली सब्सक्रिप्शन वाले प्लान में 3119 रुपए (1066 दिन), 1066 रुपए (84 दिन) और 799 रुपए (56 दिन) भी शामिल हैं।

हैप्पी न्यू ईयर प्लान 7 जनवरी तक बढ़ाया
रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर (HNY) प्लान 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है। जो ग्राहक अब तक इस प्लान का फायदा नहीं ले पाए, उनके पास अब भी 562 रुपए की महाबचत करने के लिए 4 दिन का वक्त है। ये प्लान क्रिसमस के मौके पर लॉन्च किया था। पहले इस प्लान की लास्ट डेट 2 जनवरी रखी गई थी। इस प्लान की खास बात है कि यह सिंगल रिचार्ज करने के बाद आपको अगले 365 दिन, यानी पूरे एक साल तक मोबाइल सिम रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। ये जियो का सालभर की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान भी है।

क्या है जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान?
जियो ने अपने 2545 रुपए वाले प्लान को हैप्पी न्यू ईयर प्लान में बदल दिया है। पहले इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 365 दिन कर दिया गया है, यानी कंपनी इस रिचार्ज पर ग्राहकों को अब 29 दिन ज्यादा वैलिडिटी टाइम ऑफर कर रही है। कुल मिलाकर आपको सिंगल रिचार्ज पर सालभर की वैलिडिटी मिलेगी।

कंपनी 2545 रुपए वाले हैप्पी न्यू ईयर प्लान में 365 दिन तक रोजाना 1.5GB डेटा देगी, यानी यूजर को इस प्लान में कुल 504GB डेटा दिया जाएगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भी फ्री मिलेंगे। इसके साथ जियो के ऐप्स जैसे, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक, जियो न्यूज या अन्य का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा।