पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Tech auto
  • OPPO Reno 8T 5G Price; Camera Quality, Features And Specs Details | OPPO Phone Under 30000

Oppo ने मीडियम रेंज में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन:रेनो 8T में मिलेगा 108MP का पोर्ट्रेट स्पेशलिस्ट कैमरा, 25 घंटे चलने वाला ईयरबड्स भी लॉन्च किया

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी Oppo ने भारत में शुक्रवार को रेनो (Reno) 8T 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन सनराइज गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है। ब्रांड ने इसके अलावा Enco Air3 ईयर बड्स को भी अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है।

प्राइस और अवेलेबिलिटी
रेनो 8 सीरीज के इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए रखी है। स्मार्टफोन 10 फरवरी से फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर्स और मेनलाइन रीटेल आउटलेट्स पर अवेलेबल रहेगा। बायर्स इसे फ्लिपकार्ट और ऑर्थराइज्ड वेबसाइट पर प्री-बुक करा सकते हैं। SBI और HDFC बैंक के कार्ड (क्रेडिट/डेबिट) होल्डर्स के लिए फ्लिप कार्ट की ओर से 3000 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया दिया जा रहा है।

इसके अलावा मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स से डिवाइस खरीदने पर बायर्स ICICI बैंक, SBI कार्ड्स, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इंडसइंड बैंक के कार्ड से 6 महीने तक 10% कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बायर्स कैशिफाई से ओप्पो फोन में अपग्रेड करके 2000 रुपए के एक्सचेंज बोनस और 1000 रुपए के लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

ओप्पो रेनो 8T स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : ओप्पो रेनो 8T में कर्व्ड 6.7-इंच अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 950 nits है। डिस्प्ले हमेशा ऑन-डिस्प्ले विकल्प के साथ 120Hz की मैक्सिमम रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है।
  • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : ओप्पो रेनो 8T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SOC प्रोसेसर मिलता है, जिसे सपोर्ट करने के लिए 8GB रैम दी गई है। स्मार्टफोन में रैम एक्सपेंशन ऑप्शन भी दिया गया है। इससे रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो रेनो 8T एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • कैमरा : स्मार्टफोन रियर पैनल पर 108MP ट्रिपल कैमरा सेट-अप मिलता है। इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरे को 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP माइक्रोसेंसर के साथ जोड़ा गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मैगापिक्सल कैमरा मिलता है।
  • बैटरी और चार्जर : स्मार्टफोन में 4800 mAh की बैटरी की दी गई है जो 67W के सुपरफास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

ओप्पो एंको (Enco) एयर3
स्मार्टफोन के अलावा ओप्पो ने 2,999 रुपए की कीमत में ईयरबड्स एंको एयर3 को भी लॉन्च किए हैं। ये ईयरबड्स 13.4mm के बड़े ड्राइवर और मास्टर साउंड इफेक्ट के साथ आते हैं। कंपनी ने इसकी 25 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है। इसके अलावा ईयरबड्स में कॉल के दौरान AI डीप नॉइस केंसीलेशन फीचर की मदद से बैकग्राइंड नॉइस को कम किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...