पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभारत की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को 2 से 28 नवंबर 2022 के बीच निर्मित कुल 9,125 गाड़ियों को रिकॉल किया है। इन मॉडल्स में सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा हैं।
कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। प्रभावित व्हीकल ओनर्स से कंपनी के ऑथोराइज्ड वर्कशॉप संपर्क करेंगे। फॉल्टी पार्ट का रिप्लेसमेंट फ्री ऑफ कॉस्ट होगा। इससे पहले मारुति सुजुकी अपने तीन मॉडलों वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की 9,925 यूनिट वापस बालाया था। रियर ब्रेक असेंबली पिन में गड़बड़ी के कारण ये मॉडल्स रिकॉल किए गए थे।
शोल्डर हाइट एडजस्टर असेंबली में गड़बड़ी
कंपनी को इन मॉडल्स में संदेह है कि फ्रंट रो सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टर असेंबली के चाइल्ड पार्ट्स में से एक में गड़बड़ी है। कुछ मामलों में ये सीट बेल्ट डिसअसेंबली का कारण बन सकता है। कंपनी ने कहा, ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और अत्यधिक सावधानी बरतते हुए इन्सपेक्शन और रिप्लेसमेंट के लिए वाहनों को वापस बुलाने का फैसला लिया है।
पिछले साल 1,81,754 कारों को रिकॉल किया था
पिछले साल भी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में बिकने वाली 1,81,754 कारों को रिकॉल किया था। इन कारों का प्रोडक्शन 4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के बीच किया गया था। कंपनी का कहना है कि इन कारों के सेफ्टी फीचर्स में कुछ खराबी हो सकती है। इस लिस्ट में सियाज, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, 7 सीटर अर्टिगा और XL6 शामिल थी।
देश में गाड़ी रिकॉल के बड़े मामले
चार गुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा
मारुति सुजुकी ने एक महीने पहले सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषिए किए थे। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) चार गुना से ज्यादा बढ़कर 2,062 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का रेवेन्यू लगभग 46% बढ़कर 29,931 करोड़ रुपए हो गया, जबकि तिमाही के लिए सेल्स वॉल्यूम पिछले वर्ष की तुलना में 36% बढ़कर 517,395 यूनिट रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.