पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंलेनोवो ने भारतीय बाजार में नया योगा स्लिप 7i कार्बन लैपटॉप लॉन्च किया है। इसमें 13.3-इंच QHD डिस्प्ले दिया है। गेमिंग के लिए इसमें इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स के साथ दो प्रोसेसर ऑप्शन 11th जनरेशन कोर i5 और 11th जनरेशन कोर i7 मिलेंगे। खास बात है कि इसका वजन महज 966 ग्राम है। कंपनी अक्टूबर 2020 में इसे ऑस्ट्रेलिया, हांककांग, सिंगापुर में लॉन्च कर चुकी है।
लेनोवो योगा स्लिम 7i कार्बन की कीमत
इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपए है। कंपनी ने इसे सिंगल मून व्हाइट कलर में लॉन्च किया है। इसे 25 मार्च से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Lenovo.com से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री कंपनी के एक्सक्लुसिव स्टोर्स के साथ दूसरे प्लेटफॉर्म से भी होगी।
लेनोवो योगा स्लिम 7i कार्बन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.