पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपाकिस्तान में आर्थिक संकट के चलते एक के बाद एक कंपनियां बंद हो रही हैं। अब खबर आई है कि जापान की कार मैकर कंपनी होंडा ने पाकिस्तान में स्थित प्लांट को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का ऐलान किया है। इससे पहले सुजुकी ने भी पाकिस्तान में अपना प्लांट बंद कर चुकी है।
पाकिस्तान में होंडा ऑटोमोबाइल्स की असेम्बलर होंडा एटलस कार्स का कहना है कि, 'कंपनी अपना प्रोडक्शन जारी नहीं रख पाएगी और 9 से 31 मार्च तक अपने प्लांट को बंद कर रही है।'
इन कारणों से कंपनी ने प्लांट बंद करने का फैसला लिया
ऑटोमेकर ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को एक नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि कंपनी की सप्लाई चेन बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। पाकिस्तान की सरकार ने कंप्लीटली नॉक-डाउन (CKD) किट, रो मटेरियल के इम्पोर्ट के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) को खोलने पर रोक लगाने और फॉरेन पेमेंट्स को रोकने सहित कड़े उपायों का सहारा लिया, कंपनी की सप्लाई चेन इस तरह के उपायों से भी गंभीर रूप से बाधित हुई है।
टोयोटा और सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड पहले बंद कर चुके हैं अपने प्लांट
पाकिस्तान में आर्थिक संकट के चलते टोयोटा मोटर्स, पाकिस्तान सुजुकी, इंडस मोटर कंपनी ने भी पहले ही अपने प्लांट बंद कर चुकी हैं, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है। एक स्थानीय ब्रोकरेज फर्म इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के रिसर्च हैड फहद रऊफ ने कहा कि इन शटडाउन से न सिर्फ कॉर्पोरेट मुनाफे पर असर पड़ता है, बल्कि बेरोजगारी पर भी असर पड़ता है। रउफ ने कहा कि, 'ये शटडाउन जितने लंबे समय तक जारी रहेंगे, कंपनियों को कर्मचारियों की स्ट्रेंथ बनाए रखना उतनी ही मुश्किल होगा।'
IMF के आगे फिर हाथ फैला रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ 2019 में सहमत 6.5 बिलियन डॉलर के बेलआउट में से 1.1 बिलियन डॉलर की अगली किश्त को अनलॉक करने के लिए बातचीत कर रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.