पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवनप्लस वॉच की उपलब्धता का खुलासा होना बाकी है, लेकिन अपकमिंग स्मार्टवॉच अब चीन में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। यह लेटेस्ट डेवलपमेंट वनप्लस वर्चुअल इवेंट से कुछ ही दिन पहले ही सामने आया है, जहां वनप्लस वॉच वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ डेब्यू करेगी। प्री-ऑर्डर्स के साथ, सोशल मीडिया पर स्मार्टवॉच के डिजाइन का हिंट देने के लिए वॉच की एक रेंडर इमेज भी सामने आई है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वनप्लस वॉच में IP68 सर्टिफाइड बिल्ड और वॉर्प चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिलने की भी उम्मीद है।
बुकिंग करने पर हजार रुपए का डिस्काउंट
चीन के ऑनलाइन रिटेलर जेडी डॉट कॉम ने देश में प्री-ऑर्डर के लिए वनप्लस वॉच को लिस्टेड किया है। स्मार्टवॉच को लगभग 600 रुपए में बुक किया जा सकता है। बुकिंग करने पर ग्राहकों को बोनस के तौर पर वॉच को खरीदी पर लगभग 1,100 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्टवॉच की कीमत सामना आना बाकी है। जेडी डॉट कॉम साइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि वनप्लस वॉच ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आएगी। अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है।
राउंड शेप डिजाइन में आ सकती है वॉच
अनबॉक्स थेरेपी ने वनप्लस वॉच के डिजाइन का हिंट देते हुए एक रेंडर ट्वीट किया, जिसमें यह सर्कुलर डिजाइन और पैटर्न रिस्ट स्ट्रैप के साथ दिखाई दे रही है। इसके अलावा, दाईं ओर दो फिजिकल बटन हैं - जिनमें से एक में वनप्लस की ब्रांडिंग है।
लीक हुए रेंडर पर दिखने वाली वनप्लस वॉच का ओवरऑल डिजाइन ओप्पो वॉच आरएक्स के समान दिखता है। यह बताना जरूरी है कि वनप्लस और ओप्पो दोनों एक ही मूल कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व में हैं, और उन्हें हाल ही में कहा गया था कि उन्होंने अपने हार्डवेयर आरएंडडी ऑपरेशन को मर्ज कर दिया है।
वनप्लस वॉच के संभावित स्पेसिफिकेशन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.