पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

2024 तक दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगा होंडा:एक EV में फिक्स्ड और दूसरी में स्वैपेबल बैटरी मिलेगी, कर्नाटक के नरसापुरा प्लांट में बनेंगी

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज (बुधवार, 29 मार्च) घोषणा कर दी है कि वह फाइनेंशियल ईयर 2024 में दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगा। इनमें से एक फिक्स बैटरी और दूसरी स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि प्रोजेक्ट 'विद्युत' के तहत वह दोनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को भारत में मिड-रेंज में लॉन्च करेगी।

हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर होंगे या बाइक। इन स्कूटर्स को कर्नाटक में ब्रांड की नरसापुरा प्लांट में तैयार किया जाएगा। HMSI के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "हम फ्लेक्स फ्यूल इंजन की शुरुआत के साथ ICE इंजनों की एफिशिएंसी में सुधार करना जारी रखेंगे और मॉडल और इको सिस्टम के इलेक्ट्रिफिकेशन का विस्तार करते हुए अल्टरनेट फ्यूल के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे।"

कंपनी का प्लान

होंडा के EV रोडमैप में तीन E (फैक्ट्री E, प्लेटफॉर्म E और वर्कशॉप E) शामिल हैं।

  • फैक्ट्री E : होंडा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए कर्नाटक के नरसापुरा प्लांट में एक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री स्थापित कर रही है। यह फैक्ट्री खास तौर पर EV बनाने के लिए फोकस्ड होगी।
  • प्लेटफॉर्म E : कंपनी का डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म होगा, जो फिक्स्ड बैटरी टाइप, स्वैपेबल बैटरी टाइप और मिड-रेंज EV सहित कई मॉडल पेश करेगी। कंपनी EV के लिए बैटरी और PCU जैसे लोकल लेवल पर बनने वाले कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर भी इन-हाउस डिजाइन करेगी और बनाएगी भी।
  • वर्कशॉप E : होंडा अपने 6000+ मौजूदा डीलर आउटलेट्स पर चार्जिंग स्टेशन स्टेब्लिश करेगी। यहां स्वैपेबल बैटरी टाइप के लिए HEID बैटरी एक्सचेंजर्स और मिनी बैटरी एक्सचेंजर्स और फिक्स्ड बैटरी टाइप के लिए चार्जिंग केबल होंगे। इसके अलावा यह पेट्रोल पंपों, मेट्रो स्टेशनों और अन्य स्थानों पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगा।

300cc इंजन वाली नई एडवेंचर मोटरसाइकिल बना रही Honda
Honda भारतीय बाजार में टू-व्हीलर कैटेगरी में एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल बना रही है। यह मोटरसाइकिल CB300F स्ट्रीटफाइटर मॉडल पर आधारित हो सकती है, जिसे Honda CB300X नाम दिया जा सकता है। संभावना है कि कंपनी इसे उबड़-खाबड़ इलाकों के लिए ज्यादा सूटेबल बनाने के लिए जरूरी अपडेट के साथ लांच करेगी।

खबरें और भी हैं...