पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज (बुधवार, 29 मार्च) घोषणा कर दी है कि वह फाइनेंशियल ईयर 2024 में दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगा। इनमें से एक फिक्स बैटरी और दूसरी स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि प्रोजेक्ट 'विद्युत' के तहत वह दोनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को भारत में मिड-रेंज में लॉन्च करेगी।
हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर होंगे या बाइक। इन स्कूटर्स को कर्नाटक में ब्रांड की नरसापुरा प्लांट में तैयार किया जाएगा। HMSI के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "हम फ्लेक्स फ्यूल इंजन की शुरुआत के साथ ICE इंजनों की एफिशिएंसी में सुधार करना जारी रखेंगे और मॉडल और इको सिस्टम के इलेक्ट्रिफिकेशन का विस्तार करते हुए अल्टरनेट फ्यूल के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे।"
कंपनी का प्लान
होंडा के EV रोडमैप में तीन E (फैक्ट्री E, प्लेटफॉर्म E और वर्कशॉप E) शामिल हैं।
300cc इंजन वाली नई एडवेंचर मोटरसाइकिल बना रही Honda
Honda भारतीय बाजार में टू-व्हीलर कैटेगरी में एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल बना रही है। यह मोटरसाइकिल CB300F स्ट्रीटफाइटर मॉडल पर आधारित हो सकती है, जिसे Honda CB300X नाम दिया जा सकता है। संभावना है कि कंपनी इसे उबड़-खाबड़ इलाकों के लिए ज्यादा सूटेबल बनाने के लिए जरूरी अपडेट के साथ लांच करेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.