पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

दिसंबर के टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी:ओकिनावा 6098 ईवी स्कूटर बेचकर बनी नंबर 1, हीरो इलेक्ट्रिक को पछाड़ा

नई दिल्लीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक हीरो इलेक्ट्रिक को पछाड़कर नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गई है। बीते महीने ओकिनावा ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे। JMK रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 में ओकिनावा ने कुल 6,098 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जबकि हीरो इलेक्ट्रिक कुल 6,058 यूनिट्स की बिक्री कर पाई।

यह 7 महीनों में पहली बार है जब ओकिनावा ने बिक्री चार्ट पर नंबर 1 स्थान हासिल किया है। इससे पहले अप्रैल और मई 2021 में भी ओकिनावा ने हीरो इलेक्ट्रिक को पछाड़ दिया था। अभी, ओकिनावा की हाई-स्पीड रेंज में तीन स्कूटर हैं, इनमें रिज, प्रेज प्रो और आई प्रेज प्लस शामिल हैं। जिनकी कीमत 71,000 रुपए से 1.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

ये रहीं टॉप 5 कंपनियां
रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में दिसंबर 2021 में ओकिनावा टॉप पर और हीरो इलेक्ट्रिक दूसरे नंबर पर रही है। इसके साथ एम्पीयर व्हीकल्स और एथर एनर्जी दिसंबर 2021 में तीसरे और चौथे नंबर पर रही हैं। वहीं पांचवे नंबर पर प्योर एनर्जी कंपनी रही।

दिसंबर की टॉप 10 कंपनियां

कंपनीदिसंबर में बेची गई यूनिट्स
ओकिनावा ऑटोटेक6,098
हीरो इलेक्ट्रिक6,058
एम्पीयर3343
एथर एनर्जी1810
प्योर एनर्जी1684
TVS मोटर1100
बिंग इंडिया1091
रिवोल्ट835
बजाज642
जितेंद्र न्यू ईवी493

​​​​​​​