पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंट्विटर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल किए जाने के बाद उन्होंने इसके इस्तेमाल से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, वह अपने खुद के प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे।
यहां तक कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म के परफॉर्मेंस की तुलना ट्विटर से भी की। उन्होंने दावा किया कि ट्रुथ सोशल का एंगेजमेंट ट्विटर से कहीं बेहतर है। मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी कोई वजह नजर नहीं आती।'
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने एक लीडरशिप मीटिंग के दौरान यह ऐलान किया। डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर 8.7 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनका आखिरी ट्वीट 8 जनवरी, 2021 को किया गया था।
पोल के बाद अकाउंट बहाल
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने पर एक ट्विटर पोल पोस्ट किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना।
1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया और 48% ने ना में। पोल खत्म होने के बाद ट्विटर बॉस ने लिखा: 'वोक्स पोपुली, वोक्स देई' - एक लैटिन फ्रेज जिसका अर्थ है 'लोगों की आवाज भगवान की आवाज है'।
21 महीने बाद ट्रंप की वापसी
6 जनवरी, 2021 के बाद जब ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड किया गया था तब उनके 88 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर थे। रविवार सुबह करीब 06.30 बजे 21 महीने बाद अकाउंट फिर एक्टिव किया गया है। अकाउंट बहाली के 50 मिनट के भीतर ही ट्रंप के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए।
ट्रंम ने हिंसा करने वालों को क्रांतिकारी बताया था
डोनाल्ड ट्रंप ने 2021 में कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्विटर पर हिंसा करने वाले अपने समर्थकों को क्रांतिकारी बताया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो 20 जनवरी 2021 को होने वाले प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन (बाइडेन के शपथ ग्रहण) में नहीं जाएंगे। ट्विटर ने इस पर एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था।
इन कंपनियों ने भी किया था ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड
फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, स्नैपचैट, ट्विच और अन्य इंटरनेट कंपनियों ने भी डोनाल्ड ट्रंप को सस्पेंड कर दिया था। मस्क के फैसले से फेसबुक जैसे अन्य प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भी ट्रंप को बहाल करना आसान हो सकता है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने कहा था कि वह जनवरी 2023 में अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.