पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंलग्जरी कार ब्रांड बीएमडब्ल्यू इंडिया ने X3 लाइनअप में दो नए डीजल वैरिएंट लॉन्च किए हैं। एसयूवी सेग्मेंट की इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटे की है।
भारत में xDrive20d xLine की कीमत 67.50 लाख रुपए और X3 xDrive20d M Sport की कीमत 69.90 लाख रुपए है। दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम हैं। दोनों वैरिएंट को कंपनी के तमिलनाडु स्थित प्लांट में असेंबल किया जा रहा है।
कंपनी BMW X3 के साथ 3 साल या 40 हजार किमी और 10 साल या 2 लाख किमी तक के प्लान के ऑप्शन के साथ सर्विस पैकेज दे रही है। SUV के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है, जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। नई X3 मिनरल व्हाइट, फाइटोनिक ब्लू, ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सफायर कलर स्कीम में अवेलेबल है।
बीएमडब्ल्यू X3 : इंजन और परफॉर्मेंस
BMW X3 2.0-लीटर के 4-सिलेंडर टर्बो इंजन के साथ आती है, जो 190 bhp पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।
बीएमडब्ल्यू X3 : डिजाइन
नए BMW X3 के डीजल वैरिएंट में एयर इनलेट के साथ सिग्नेचर किडनी ग्रिल, एडाप्टिव LED हेडलैंप और LED टेललाइट्स, एल्युमिनियम-फिनिश्ड रूफ रेल्स, 19-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं। X3 xDrive20d M Sport में M Sport पैकेज भी मिलता है, जिसमें फ्रंट क्वार्टर पैनल पर M इंस्क्रिप्शन और क्रोम- फिनिश एग्जॉस्ट शामिल हैं।
कार में विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और किडनी ग्रिल और बार सभी हाई-ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं, जबकि M स्पोर्ट ट्रिम में हल्के 19-इंच वाई-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 550 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
बीएमडब्ल्यू X3 : इंटीरियर
वहीं कार केबिन काफी स्टाइलिश नजर आता है। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, M लेदर स्टीयरिंग व्हील, M इंटीरियर ट्रिम्स और स्पोर्ट्स सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वेलकम लाइट कार्पेट, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे एडवांस्ड फीचर भी दिए गए हैं।
कार में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यूनिट जेस्चर कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और 16-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम को भी सपोर्ट करता है।
सेफ्टी फीचर
एसयूवी में क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.