पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबेंगलुरु की स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक F77 को आज यानी गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। बाइक की टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) है और ये सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए है। इसे 3 मॉडल्स F77 स्टैंडर्ड, F77 रिकॉन और F77 स्पेशल में लॉन्च किया गया है। ग्राहक 10 हजार रुपए में Ultraviolette F77 को बुक करा सकते हैं।
मिलेंगे 3 राइडिंग मोड
कंपनी के अनुसार F77 का स्टैंडर्ड और रेकॉन दोनों वेरिएंट्स 38.8 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। इनकी टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये तीन राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं, जिसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक शामिल है। इस बाइक दो अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें 7.1 kWh और 10.3 kWh शामिल हैं, जो कि क्रमश: 206 किलोमीटर और 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज (IDC) देते हैं।
दोनों पहियों में मिलेंगे डिस्क ब्रेक
ये बाइक मोनोशॉक और इन्वर्टेड फॉर्क सेटअप के साथ आती है, इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। LED हेडलाइट्स, टेललैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलेंगी। इसके अलावा इसमें 5 इंच का स्मार्ट TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बाइक की स्पीड, बैटरी स्टेट्स से जुड़ी जानकारी मिलेंगी।
स्पेशल एडिशन भी किया लॉन्च
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेशल एडिशन के लॉन्च की भी घोषणा की है, जिसके महज 77 यूनिट का ही निर्माण किया जाएगा। स्पेशल एडिशन का इंजन 40.2 bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
1 घंटे में 65 किलोमीटर तक की रेंज की चार्जिंग
स्टैडर्ड चार्ज से 1 घंटे में बाइक की बैटरी 35 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज के लिए चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा बूस्ट चार्जर से 1 घंटे में 75 किलोमीटर तक की रेंज की चार्जिंग मिलती है।
8 साल तक की वारंटी
स्टैंडर्ड मॉडल में 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी मिलती है। जबकि रिकॉन में 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी मिल रही है। वहीं स्पेशल एडिशन की बात करें तो इस पर 8 साल या 1,00,000 किमी की वारंटी मिलेगी।
जनवरी 2023 से शुरू होगी डिलीवरी
कंपनी इस बाइक की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में जनवरी 2023 से करना शुरू कर देगी। बाकी शहरों में धीरे-धीरे शुरू होगी। कंपनी ने कहा है कि इस बाइक (Ultraviolette F77) की ग्लोबल डिमांड है। बाइक की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ultraviolette.com/ पर 25 नवंबर 2022 को शाम 6 बजे से की जा सकेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.