पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आज से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है। इसका ऑटो इंडस्ट्री पर सीधा असर होने वाला है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने व्हीकल की कीमतें बढ़ाने वाली हैं। वहीं, कंपनियां बीते महीने की सेल्स के आंकड़े भी जारी करेंगी। इन सभी का सीधा असर आप पर होगा। आज से होने वाली इन सभी बदलाव के बारे में जानते हैं।
ऑटो कंपनियां सेल्स आंकड़े जारी करेंगी
हर महीने पहली तारीख को कंपनियां अपनी सेल्स के आंकड़े जारी करती हैं। ऐसे में आज भी ये आंकड़े जारी होंगे। हालांकि, निर्मल बैंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज रिसर्च कंपनी के मुताबिक, मार्च 2021 में ऑटो कंपनियों की सेल्स में जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी समेत लगभग सभी कंपनियों की सेल्स में बढ़त देखने को मिलेगी।
मारुति और निसान की कारें महंगी
आज से ही मारुति भी अपनी कारों को महंगा करने जा रही है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कीमतों में 3% से 5% का इजाफा किया जाएगा। यानी ज्यादा से ज्यादा कारें 47,000 रुपए तक महंगी हो सकती हैं। कंपनी शुरुआती मॉडल ऑल्टो 800 को सबसे कम और ब्रेजा, सियाज, XL6 जैसी लग्जरी कारों को ज्यादा महंगा कर सकती है। वहीं, निसान इंडिया ने भी अपनी कार की कीमतें 1 अप्रैल से बढ़ाने का ऐलान किया था।
एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर भी महंगे होंगे
फॉर्म इक्युपमेंट बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर और एग्री मशीनरी आज से महंगी होने वाली है। कंपनी ने कहा था कि कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है। कंपनी किस मॉडल पर कितने रुपए बढ़ाएगी इसकी लिस्ट वो जारी करेगी। बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। ज्यादातर कंपनियों द्वारा कीमतें बढ़ाई जाने का सबसे बड़ा कराण स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी बताई गई है।
हीरो मोटोकॉर्प की बाइक भी होंगी महंगी
आज से हीरो मोटोकॉर्प अपनी बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि वो अपने टू-व्हीलर की कीमतों में 2500 रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी। बाइक और स्कूटर के किस मॉडल पर कितने पैसे बढ़ेंगे मार्केट के हिसाब से तय किया जाएगा। कंपनी अपने लागत बचत कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है, ताकि ग्राहकों की जेब पर इसका असर कम पड़े। कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खासकर स्टील की कीमतें एक साल के अंदर 50% तक बढ़ चुकी हैं।
सेफ्टी के लिए फ्रंट एयरबैग्स अनिवार्य
आज से बिकने वाली हर कार में सेफ्टी ज्यादा मिलेगी। दरअसल, कार में अब ड्राइवर के साथ फ्रंट पैसेंजर के लिए एयरबैग अनिवार्य हो गया है। कानून मंत्रालय ने सड़क और परिवहन मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। अब आज से सेफ्टी से जुड़ा या नियम लागू होने जा रहा है। आज से बिकने वाली हर कार में दो सेफ्टी एयरबैग्स जरूर मिलेंगे। यानी कार के बेस वैरिएंट में भी दो एयरबैग्स मिलेंगे।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.