पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंएपल नए आईफोन्स के लिए एक मैग्नेटिकली अटैच बैटरी पैक पर काम कर रही है। यह एक्सेसरी हैंडसेट को वायरलेस तरीके से चार्ज करेगी और इससे कंपनी को एक और आकर्षक एड ऑन प्रोडक्ट मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक एपल एक साल से इसे डेवलप कर रही है और आने वाले महीनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
यह बैटरी पैक कंपनी के मैगसेफ सिस्टम का उपयोग करते हुए बैटरी पैक आईफोन 12 के पीछे अटैच होगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक व्यक्ति के अनुसार, बैटरी पैक के कुछ प्रोटोटाइप में एक सफेद रबर बाहर की तरफ होगा। नई एक्सेसरी पिछले आईफोन्स के एपल बैटरी एड ऑन से अलग होगी, जो केवल एडिशनल बैटरी लाइफ प्रदान करती है और प्रोटेक्टिव केस के रूप में काम नहीं करती है।
सॉफ्टवेयर के इश्यू के कारण डेवलपमेंट धीमा
इंटरनल टेस्टिंग में मैग्नेटिक अटैचमेंट सिस्टम चार्जिंग यूनिट के काफी अच्छा साबित हुआ लेकिन सॉफ्टवेयर और पैक ओवरहेटिंग जैसे मुद्दों के कारण इसका डेवलपमेंट धीमा हो गया। इसलिए इसके डेवलपमेंट में देरी हो सकती है। हालांकि एपल के प्रवक्ता ने इसको लेकर कोई कमेंट नहीं किया है।
2019 में एयरपावर मैट का डेवलपमेंट करना पड़ा था बंद
एपल का हार्डवेयर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट चार्जिंग से जुड़ी एक्सेसरी की लॉन्च करने को लेकर सावधानी बरत रहा है। कंपनी ने 2017 में एक एयरपावर मैट की घोषणा की थी जो एक ही समय में एपल वॉच, आईफोन और एयरपॉड्स इयरफोन को चार्ज करता था। लेकिन यह प्रोडेक्ट अंततः कभी रिलीज नहीं हो पाया और 2019 में ओवरहिटिंग से जुड़े इश्यू के कारण इसके डेवपलमेंट को कैंसिल कर दिया गया।
एक्सेसरीज और वियरेबल्स एपल के लिए रेवेन्यू बढ़ाने स्रोत बन गए हैं। अंतिम तिमाही में एयरपॉड्स, एपल वॉच, होम स्पीकर्स और संबंधित प्रोडेक्ट्स से लगभग 13 बिलियन डॉलर या कंपनी की कुल सेल का 12 प्रतिशत रेवेन्यू जनरेट हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.