पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

एपल ने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को अपडेट किया:अब येलो कलर में भी मिलेंगे आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस, 14 मार्च से शुरू होगी सेल

19 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

एपल ने होली के मौके पर लेटेस्ट आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को यलो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही अब बायर्स को दोनों स्मार्टफोन के साथ पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने पिछले साल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पहले से ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में लॉन्च किया था।

कंपनी ने इन दोनों आईफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई नया अपडेट नहीं किया है। आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए और आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है। नए आईफोन वैरिएंट की बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो जाएगी और 14 मार्च से खरीदा जा सकेगा।

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत

वैरिएंटआईफोन 14आईफोन 14 प्लस
128GB79,90089,900
256GB89,90099,900
512GB1,09,9001,19,900