पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करें15 जनवरी, 2022 यानी शनिवार शाम के बाद विराट कोहली के नाम के आगे अब 'कैप्टन' नहीं लिखा जाएगा। सीमित ओवर की कप्तानी से तो पहले ही कोहली हट चुके थे और अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। कोहली के कप्तानी के सुनहरे करियर का अंत कुछ खास अच्छा नहीं रहा, क्योंकि भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचते-रचते चूक गई।
एमएस धोनी के संन्यास के बाद 2015 में विराट कोहली को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। बतौर कप्तान विराट के बल्ले ने भी जमकर रनों की बारिश की। टेस्ट कैप्टन के रूप में कोहली ने पहला मैच 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था और मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे। किंग कोहली की कप्तानी में भारत ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी सफलता के झंड़े गाड़े।
42 महीनों तक नंबर-1 रहे हम
विराट की अगुआई में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में 42 महीनों तक टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर रही। कोहली की कप्तानी में टीम अक्टूबर 2016 में पहली बार टेस्ट में नंबर-1 बनी थी और 2020 मार्च तक इस पायदान पर बरकरार रही। लगातार 42 महीनों तक टेस्ट क्रिकेट में राज करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर रौंदा
2018-19 में भारत ने विराट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके साथ ही कोहली एशिया पहले ऐसे कप्तान बन गए थे, जिन्होंने कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया। इस सीरीज में बतौर कप्तान कोहली ने 7 पारियों में 40.29 की औसत के साथ 282 रन बनाए थे। 2020-21 में भी जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी, उस सीरीज के पहले मैच में कोहली ही कप्तान थे। हालांकि सीरीज के बाकी मुकाबलों के लिए उन्होंने आराम लिया था।
इंग्लैंड में भी लगभग जीते सीरीज
2021 में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। हालांकि कोरोना के चलते सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका। सीरीज में खेले गए चार टेस्ट मैचों में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं। इसका क्रेडिट भी कप्तान कोहली को ही जाता है। साल 2007 के बाद पहली बार भारतीय टीम का ENG की सरजमीं पर इतना बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिला।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे। 68 मैचों में टीम की कमान संभालते हुए उन्होंने देश को 40 मैच जीताए। 17 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 11 मैच ड्रॉ रहे। कोहली का जीत प्रतिशत 58.82 का रहा। खास बात तो ये रही की विराट ने 40 से में 16 मुकाबले विदेशी सरजमीं पर जीते। विराट के बाद एमएस धोनी का नाम आता है, जिन्होंने बतौर कप्तान 60 में से 27 मैच जीते।
विराट दुनिया में भी सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चौथे पायदान पर आते हैं। उनसे पहले सा. अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 टेस्ट, 53 जीत), AUS के रिकी पोंटिंग (77 टेस्ट, 48 जीत) और स्टीव वॉ (57 टेस्ट, 41 जीत) का नाम आता है।
बतौर कप्तान जमकर बोला विराट का बल्ला
कप्तान के रूप में विराट कोहली के बल्ले से भी जमकर रन की बारिश देखने को मिली। 113 पारियों में उन्होंने 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 18 फिफ्टी और 20 शतक निकले।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.