पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में हो रहा है। आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम स्कॉटलैंड से भिड़ने वाली है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ 15 जनवरी को खेलेगी।
आइए, आपको इस मेगा टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप को लेकर आपके रोमांच में और भी इजाफा होगा।
कौन होगा होस्ट, कितनी टीमें भाग लेंगी?
पहली बार वेस्टइंडीज अंडर-19 वर्ल्ड कप को होस्ट कर रही है। टूर्नामेंट 5 फरवरी तक चलेगा। इसमें 16 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल सहित 48 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका के अलावा आयरलैंड और युगांडा की टीमें हैं।
न्यूजीलैंड की जगह स्कॉटलैंड को किया गया है शामिल
न्यूजीलैंड इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं है। क्योंकि उनके वापस आने के बाद अनिवार्य क्वारंटाइन के नियमों को पालन करना पड़ता इसी कारण कीवी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रही है। उनकी जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलने वाली है। स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ है।
कौन-कौन सी टीमें किस ग्रुप में हैं
ग्रुप ए – बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात
ग्रुप बी – भारत, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा
ग्रुप सी – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे
ग्रुप डी – ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज
भारतीय टीम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है। साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद भारत साल 2016 और 2020 में न्यूजीलैंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में उपविजेता रह चुका है।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
अंडर-19 वर्ल्ड कप मैचों का लाइव आप स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, मैचों का लाइव स्ट्रीम हॉटस्टार पर होगा।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.