पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंविराट कोहली ने शनिवार को टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि कोहली काफी दिनों से दवाब में दिख रहे थे। अब उन्हें ईगो छोड़कर नए कप्तान के अंडर खेलना होगा।
बता दें कि कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था और रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 की कमान सौंपी गई। इसके बाद बोर्ड और कोहली के बीच काफी अनबन की खबरें सामने आई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी।
हम विराट को एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं खो सकते
कपिल ने कहा, 'सुनील गावस्कर मेरे अंडर खेले। मैं श्रीकांत और अजहरूद्दीन के अंडर में खेला। मुझे कभी ईगो नहीं रहा। विराट को भी ईगो त्यागना होगा और युवा क्रिकेटर के अंडर में खेलना होगा। इससे उन्हें और भारतीय क्रिकेट को मदद मिलेगी। विराट को नए कप्तान को गाइड करना होगा। हम विराट को एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं खो सकते।'
कपिल ने किया विराट के फैसले का स्वागत
कपिल ने रविवार को अंग्रेजी अखबार मिड-डे से बात करते हुए कहा, 'मैं विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत करता हूं। उन्होंने जब से टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी है वह काफी बुरे समय से गुजर रहे हैं। हालिया समय में वे काफी चिंतित दिखाई दिए हैं। अब वह काफी दबाव में नजर आते हैं। उनका ये फैसला खुलकर खेलने के लिए हो सकता है।'
विराट ने सब सोचकर ये फैसला लिया होगा
कपिल ने आगे कहा कि कोहली ने इतना बड़ा फैसले लेने से पहले जरूर सोचा होगा। वह परिपक्व इंसान हैं। हो सकता है कि अब वह कप्तानी का लुत्फ नहीं उठा रहे हो। पूरे देश को उनका सपोर्ट करना चाहिए और उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.