पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश के कई बड़े बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इन कटौतियों के बाद लोगों का एफडी से मोह भंग होने लगा है क्योंकि अब इन में निवेश करने पर ज्यादा फायदा नहीं रहा। कई बैंक ऐसे हैं जो आपको सेविंग अकाउंट पर ही एफडी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में आप एफडी की जगह अकाउंट में ही पैसा रखकर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं।
यस बैंक
इसमें सेविंग अकाउंट पर 6 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलता है। 1 से 10 लाख तक जमा पर 5 फीसदी और 1 लाख से काम जमा पर 4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट के लिए कोई औसत मासिक बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं है।
इंडसइंड बैंक
इसमें सेविंग अकाउंट पर 6 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलता है। 1 से 10 लाख तक जमा पर 5 फीसदी और 1 लाख से कम जमा पर 4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
IDFC फर्स्ट बैंक
इसमें 1 लाख या उससे कम की जमा पर 6 फीसदी और 1 लाख से लेकर 1 करोड़ या उससे कम की जमा पर 7 फीसदी तक की सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 6.25 फीसदी,1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक पर 7.25 फीसदी और 10 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
बैंक में 1 लाख रखने पर 4.5 फीसदी, 1-50 लाख पर 5.5 फीसदी और 50 लाख से 5 करोड़ पर 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
इसमें 5 लाख रुपए तक की राशि पर सालाना 4 फीसदी, 5 लाख से 50 लाख रुपए तक की राशि पर सालाना 5.50 फीसदी, 50 लाख से 5 करोड़ रुपए तक की राशि पर सालाना 6.75 फीसदी, 5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि पर सालाना 7 फीसदी का ब्याज मिलता है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर सालाना 4.5 फीसदी, 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक पर सालाना 5.5 फीसदी, 10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 7 फीसदी, 5 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि होने पर सालाना 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
ICICI बैंक
HDFC बैंक
बैंक आफ बड़ौदा (BoB)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.