पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एक्सिस बैंक के मुनाफे में 18.82 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में इसका लाभ 1,370 करोड़ रुपए था। उसकी तुलना में यह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,112.17 करोड़ रुपए रह गया है। उधर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मुनाफे में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
बैंक की एनआईआई 20 प्रतिशत बढ़ी
हालांकि बैंक का रिजल्ट बाजार बंद होने के बाद आया है। इसका शेयर एनएसई पर 2.86 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ था। बैंक ने मंगलवार को अपना रिजल्ट जारी किया। इसके मुताबिक बैंक की कुल शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 20 प्रतिशत बढ़कर 6,985 करोड़ रुपए रही है। दूसरी ओर इसका ऑपरेटिंग लाभ एक प्रतिशत घटकर 5,844 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने इसी दौरान 4,416.42 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया है। एक साल पहले की तुलना में यह 16 प्रतिशत बढ़ा है।
ग्रॉस एनपीए 4.72 प्रतिशत रहा
बैंक के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए 4.72 प्रतिशत रहा है। शुद्ध एनपीए 1.23 प्रतिशत रहा है। बैंक का स्लिपेज इस दौरान 2,218 करोड़ रुपए रहा है। 2020 की चौथी तिमाही में यह 3,920 करोड़ जबकि एक साल पहले पहली तिमाही में यह 4,798 करोड़ रुपए था। वैसे बैंक का रिजल्ट विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक ही रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर बैंक का मोराटोरियम कम रहता है तो यह रिजल्ट पॉजिटिव माना जा सकता है।
बैंक की कुल जमा में इसके चालू एवं बचत खाता (कासा अनुपात) करीबन 41 प्रतिशत रहा है। इसकी कुल डिपॉजिट इसी दौरान 19 प्रतिशत बढ़ी है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 390.89 करोड़ का लाभ
उधर दूसरी ओर निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ 5.1 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल जून तिमाही में इसका लाभ 390.89 करोड़ रुपए रहा है। मंगलवार को जारी रिजल्ट में कंपनी ने कहा कि इसका रिन्यूअल प्रीमियम पहली तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि न्यू बिजनेस प्रीमियम में गिरावट देखी गई है।
रिन्यूअल प्रीमियम 30 प्रतिशत बढ़ी
कंपनी के मुताबिक रिन्यूअल प्रीमियम 30 प्रतिशत बढ़कर 4,580 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि नया प्रीमियम 3 प्रतिशत गिरकर 3,060 करोड़ रुपए पहली तिमाही में रहा है। नए बिजनेस का वैल्यू 29 प्रतिशत गिरकर 240 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी नए बिजनेस प्रीमियम में 23.9 प्रतिशत रही है। एसबीआई लाइफ का एयूएम 19 प्रतिशत बढ़कर 1.75 लाख करोड़ रुपए रहा है। 30 जून तक इसका नेटवर्थ 17 प्रतिशत बढ़कर 9,310 करोड़ रुपए रहा है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.