- पावर बैंक फास्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है
Moneybhaskar.com
Jul 28,2019 05:56:40 PM ISTकीमत - 3699 रुपए
कलर - सिल्वर और पिंक
रेटिंग -4/5
नई दिल्ली. भारत में जिस हिसाब से स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है। ऐसे में पावर बैंक की अहमियत बढ़ गई है। आमतौर पर 10,000mAh की पावर बैंक 499 रुपए की प्राइस में मिलना शुरू हो जाता है। हालांकि इसमें कई सारी खामियां रहती हैं। जैसे-फास्ट चार्जिंग की कमी। ऐसे में आपको फोन चार्ज करने के लिए कई घंटों तक पावर बैंक से लगाना पड़ता है। इससे फोन के इस्तेमाल में दिक्कत होती है।
बिना एक्सटर्नल सपोर्ट के चार्ज होगी डिवाइस
हालांकि सैमसंग (Samsung) के नए पावर बैंक में इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है, जो फोन और अन्य डिवाइस को तेजी से चार्ज करता है। पावर बैंक को फिसलने से बचाने के लिए एंटी स्लिप सरफेस दिया गया है। साथ ही इसमें मेटल बॉडी मिलेगी। जैसा कि मालूम है सैमसंग के वायरलेस पावर बैंक से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बिना किसी एक्सटर्नल वायर सपोर्ट के चार्ज किया जा सकता है।
बेहतर चार्जिंग टाइमिंग
हालांकि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कुछ डिवाइस में मिलता है। पावर बैंक में फुल साइज यूएसबी पोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एलईडी इंडिकेटर और पावर बटर मिलता है। आमतौर पर फोन को वायर से 2 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जब हमने सैमसंग गैलेक्सी एक्टिव वॉच को वायरलेस से चार्ज करक देखा तो फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का वक्त लगा। सैमसंग ने की फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप सी चार्जर से करीब 4 घंटे में पावर बैंक 100% चार्ज हो जाती है।
क्यों खरीदें
अगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल या फिर ज्यादा वक्त ट्रैवलिंग में गुजरता है। या फिर किसी ऐसी जगह रहता हैं, जहां लाइट की दिक्कत होती है, तो यह पावर बैंक काफी उपयोगी साबित हो सकता है। साथ ही फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्चिंग इसे खास बनाती है।