- 20 हजार वाली गैलेक्सी एक्टिव वॉच 4,990 में खरीदने का मौका
- इस सेल का फायदा 28 नवंबर से 31 दिसंबर के दौरान उठा सकेंगे।
Moneybhaskar.com
Dec 02,2019 06:55:15 PM ISTनई दिल्ली. सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की 10 साल होने पर एक ऑफर लेकर आया है। यह कंपनी की इस साल की आखिरी सेल होगी, जिसमें स्मार्टफोन को कम दाम में खरीदने का मौका होगा। फोन की खरीद के साथ 20 हजार रुपए कीमत वाली गैलेक्सी वॉच को 4,990 रुपए में खरीद पाएंगे। सैमसंग की यह सेल 28 नवंबर से 31 दिसंबर की रात तक जारी रहेगी। इन ऑफर का फायदा सैमसंग ई स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम, टाटा CliQ जैसे सेलेक्टेड स्टोर से खरीद पर मिलेगा।
29 हजार रुपए तक उठा सकेंगे फायदा
ऑफर के तहत ग्राहक गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ की खरीद पर करीब 21 हजार रुपए तक फायदा उठा सकेंगे। वहीं गैलेक्सी S10, S10+ और S10e की खरीद पर 29,000 रुपए का फायदा मिलेगा। गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस की एचडीएफसी डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 6000 रुपए का तत्काल कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त फोन की खरीद पर 20 हजार रुपए वाली गैलेक्सी एक्टिव वॉच को मात्र 4,990 रुपए में खरीदने का मौका होगा। इस तरह कुल 21 हजार रुपए की बचत कर पाएंगे।
गैलेक्सी एक्टिव वॉच सस्ते में खरदीने का होगा मौका
गैलेक्सी S10, S10+ और S10e डिवाइस की खरीद पर 8000 रुपए का तत्काल कैशबैक मिलेगा। साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन की खरीद पर 6000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच की खरीद पर 15 हजार रुपए की बचत कर पाएंगे। मतलब 20 हजार कीमत वाली वॉच को 4,900 रुपए में गैलेक्सी एस सीरीज के फोन के साथ खरीदा जा सकेगा।