- गैलेक्सी वॉच के जरिए कॉलिंग, मैसेजिंग और म्यूजिक का लुत्फ उठाया जा सकता है।

Saurabh Kumar Verma
Nov 15,2019 07:41:17 PM ISTफायदा
- 4G कनेक्टिविटी
- दमदार बैटरी लाइफ
- रोटेटिंग बेजेल
नुकसान
- वॉच का वजऩ
नई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) की तरफ से पिछले माह 4G/LTE सपोर्ट वाली गैलेक्सी वॉच लॉन्च की गई। 4G ई-सिम सपोर्ट ही इस वॉच की खासियत है,जो इसे बेस्ट एंड्राइड स्मर्ट वॉच के कैटेगरी में पेश करती है। 4G ई-सिम की मदद से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिसीव की जा सकती है। वॉच को फोन बैटरी डिस्चार्ज के बाद भी यूज करते रहना काफी सुविधाजनक होता है। वॉच के जरिए नॉर्मल कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि यह लंबी बातचीत के लिए नहीं है। मतलब अगर आप बाइक या कार चला रहे हैं, तो बिना फोन पिक किए वॉच से हल्की फुल्की बातचीत कर सकते हैं।
डिजाइन
गैलेक्सी वॉच में ऐप्पल वॉच से अलग हटकर सर्कुलर डॉयल मिलता है। वॉच के लिए मुझे हमेशा सर्कुलर डायल पसंद आता है। इसका 46mm वेरिएंट काफी बड़ा और भारी महसूस होता है, जो करीब 63 ग्राम वजन में आता है। मतलब यह वेरिएंट चौड़ी कलाई पर फिट है। वहीं पतली कलाई वालों के लिए 42mm साइज फिट आता है। वॉच में रोटेटिंग बेजेल मिलते हैं। ऐसे में नोटिफिकेशन या फिर दूसरे ऐप के इस्तेमाल के लिए बार-बार स्क्रीन टच नहीं करना पड़ता है। ज्यादातर प्रीमियम वॉच में टच बेस्ड रोटेटिंग बेजेल आते हैं। लेकिन मुझे गैलेक्सी वॉच का बिना टच वाला रोटेटिंग बेजल ज्यादा अच्छा लगा। गैलेक्सी वॉच में 1.3 इंच की एमोलेड डिस्पले मिलती है, जो 46mm डॉयल साइज के साथ आती है। वहीं 42mm वेरिएंट 1.2 इंच डिस्पले के साथ आती है। हमेशा की तरह सैमसंग एमोलेड स्क्रीन काफी अच्छा फील देती है। वॉच का ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट काफी अच्छा है। ऐसे में बेहतर कलर ऑप्शन मिलता है।
गैलेक्सी वॉच 4G सपोर्ट
गैलेक्सी वॉच का 4G सपोर्ट काफी अच्छा है। मतलब ई-सिम से कनेक्ट करने के बाद अपने फोन को एक तरह रख दे, तब भी आपके ज्यादातर काम गैलेक्सी वॉच से हो जाएंगे। इसमें आप कॉलिंग के अलावा मैसेजिंग, म्यूजिक का आऩंद ले सकते हैं। भारत में ई-सिम सपोर्ट दो टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल देती हैं। गैलेक्सी वॉच जियो ई-सिम से काफी आसानी से कनेक्ट हो जाती है।
स्पीकर एंड म्यूजिक
गैलेक्सी वॉच का स्पीकर काफी छोटा है। ऐसे में बिना हेडफोन के अनकमिंग और आउटगोइंग कालिंग या म्यूजिक सुनना अच्छा अनुभव नहीं रहता है। लेकिन ब्लूटूथ स्पीकर के जरिए इस अनुभव को दुरुस्त किया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
गैलेक्सी वॉच 4G की अगर परफॉर्मेंस की बात की जाएं, सॉफ्टवेयर थोड़ा धीमा नजर आता है। ऐसे में नोटिफिकेशन रिसीव करने में थोड़ा वक्त लगता है। वहीं दूसरी समस्या थर्ड पार्टी ऐप्स हैं। गैलेक्सी वॉच 4जी में आपको वॉच फेस की काफी लंबी रेंज मिलती है। इसमें रनिंग, स्विमिंग, ट्रेडमिल जैसे करीब 40 वर्कआउट ऐप मिलेंगे। साथ ही कुछ वर्कआउट ऐप को डिलिट करने का ऑप्शन होगा। इसके अलावा स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलेंगे।
फीचर्स
- सीपीयू स्पीड - 1.15 GHz, डुअल कोर
- रैम - 1.5 जीबी
- स्टोरेज - 5जीबी
- ऑपरेटिंग सिस्टम - Tizen
- बैटरी - 472mAh
- कीमत- 28,490 रुपए
बैटरी परफॉर्मेंस
गैलेक्सी वॉच में दमदार बैटरी लाइफ मिलती है। इसे बाकी वॉच की तरह हर रोज चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है। इसे सिंगल चार्जिंग में करीब 3 से 4 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं अगर डिस्पले को हमेशा ऑन रखते है, तभी गैलेक्सी वॉच की बैटरी 2 दिन तक बिना चार्ज आराम से इस्तेमाल की जा सकती है।
क्यों खरीदें
गैलेक्सी वॉच 4जी एंड्राइड के साथ ओएस को भी सपोर्ट करती है, जबकि ऐप्पल की वॉच के साथ ऐसा नहीं है। वहीं अगर आप फोन पर हमेशा निर्भर नहीं रहना चाहते हैं, तो गैलेक्सी वॉच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।