- गूगल ने प्रसार भारती से किया लंबी अवधि का करार
Moneybhaskar.com
Aug 14,2019 02:04:47 PM ISTनई दिल्ली. अब आप 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम को यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसकी लिस्टिंग गूगल सर्च में भी होगी। गूगल ने इसके लिए मंगलवार को प्रसार भारती के साथ लंबी अवधि का एक करार किया है। करार के तहत गूगल ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन के दो दशक से अधिक अवधि के कार्यक्रमों को भी गूगल आर्ट्स एंड कल्चर पर डालेगी। इसके साथ ही वह प्रसार भारती के आर्काइव में 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में मौजूद कार्यक्रमों को भी डिजिटाइज करेगी।
दुनियाभर में यूट्यूब पर होगा पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण
गुरुवार को इंडिपेंडेंस डे पैरेड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर दुनियाभर के दर्शक देख सकेंगे। मोबाइल या डेस्कटॉप पर 'इंडिया इंडिपेंडेंस डे' के लिए गूगल सर्च करने पर इसका यूट्यूब चैनल लिंक हासिल किया जा सकेगा।