
-
1.यहां जाएं Chrome > Setting > Content Settings
-
2.यहां क्लिक करें Content Settings > Notifications > Manage Exceptions
-
3."https://money.bhaskar.com:443" के लिए Allow चुनें।
-
4.पेज को रिफ्रेश (Refresh) करें।
गैजेट डेस्क। फोन में एक अच्छा कैमरा सभी की जरूरत बन गया है। न सिर्फ रियर कैमरा बल्कि सेल्फी के क्रेज ने मार्केट में शानदार फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन के भी कई ऑप्शन उपलब्ध करा दिए हैं। यहां हम 9000 रुपए के अंदर आने वाले 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको 20 मेगापिक्सल तक कैमरा मिल जाएगा।
Infinix Hot S3
कीमत- 8999 रुपए
फीचर्स-
>इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 1,440×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।
>मार्केट में इस समय पतले बेजल के स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं। कंपनी ने इस फोन को काफी पतले साइड बेजल के साथ पेश किया है, जो इस फोन की स्क्रीन को और भी बड़ा लुक देता है।
>कैमरे की बात करें, तो इनफिनिक्स हॉट एस3 फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो टाइम लैप्स और ब्यूटिफिकेशन जैसे कई मोड्स के साथ आता है।
>फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
>Infinix के इस बजट स्मार्टफोन में 1.4गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 प्रोसेसर दिया है।
> फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 3जीबी रैम-32जीबी और 4जीबी रैम- 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है।
>इनफिनिक्स हॉट एस3 स्मार्टफोन कंपनी के कस्टम UI XOS Hummingbird के साथ एंड्रॉइड 8.0 Oreo पर चलता है।
>फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
आगे की स्लाइड्स पर जानिए दूसरे फोन्स के बारे में...
Karbonn Titanium Frames S7
कीमत- 6999 रुपए
फीचर्स-
>फोन में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस (1080 x 1920 पिक्सल )डिस्प्ले दिया है।
>ये फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिसमें ब्लैक, शैंपेन और रेड शामिल हैं।
>कैमरा की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।
>वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया है।
>कैमरा के लिए एचडीआर, प्रो मोड, फेस डिटेक्शन जैसे मोड दिए हैं।
>फोन में 1.45 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
>ये फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है। डेटा स्टोरेज के लिए फोन में 32 जीबी स्पेस दिया है।
>इसमें 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
>ये फोन एंड्रॉइड 7.0 नोगट पर चलता है। फोन में AI असिस्टेंट निकी भी दिया गया है।
>डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले कार्बन के इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।
>कंपनी का दावा है कि ये 120 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 20 घंटे तक का टॉक टाइम देती है।
Xiaomi Redmi Y1
कीमत- 8,999 रुपए
फीचर्स-
>इस फोन में कंपनी ने 5.5HD डिस्प्ले दी है, जो कि कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया है।
>यह फोन गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट कलर में उपलब्ध है।
>फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।
>रेडमी Y1 में ऑक्टा कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है।
> इसमें 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है।
>इस फोन की एक और शानदार बात है कि यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है, जिसकी मदद से इंटरनल मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
>इस फोन में 3080mAh की बैटरी दी है।
Gionee X1s
कीमत- 8999 रुपए
फीचर्स-
>जियोनी का यह स्मार्टफोन सेल्फी फोकस्ड फोन है, ये डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
>फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं।
>Gionee X1s स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले है।
>इस फोन में 1.5GHz क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737T प्रोसेसर दिया गया है।
> फोन में 3जीबी की रैम भी है। यह फोन 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
>स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
>इस फोन के फ्रंट में फ्लैश लाइट दी गई है, जिससे बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सके।
>जियोनी का यह फोन एंड्राइड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
>फोन की बैटरी 4000mAH की है।
Xolo Era 3x
कीमत- 6999 रुपए
फीचर्स-
>स्मार्टफोन में कंपनी ने 5 इंच का डिस्प्ले दिया है जिस पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी है।
>इस फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया है।
>यह फोन 3जीबी रैम के साथ आता है इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
>फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है।
>Xolo Era 3x में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है यह LED फ़्लैश के साथ आता है। साथ ही फोन में 13मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में है।
>ये फोन एंड्रॉइड 7.1.2 नोगट पर चलता है। ये फोन डुअल हाइब्रिड सिमकार्ड स्लॉट के साथ आता है।
मैक्स लाइफ इन्श्योरेंस का बेहतरीन क्लेम्स पेड परसेंटेज, 4 बार लगातार
दिल्ली में कोई भी नौकरी करने पर मिलेंगे 15,000 हर महीने, सरकार ने लगा दी मुहर
1.30 लाख में शुरू कर सकते हैं Fruit bar बिजनेस, यहां देखें पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं पैसा, बचत खाते से डबल मिलेगा रिटर्न
Statue of Unity के पास बनेगा नाइट सफारी, डैम में बोटिंग कर सकेंगे पर्यटक, ये है पूरा प्लान
मोटी सैलरी की जॉब छोड़ शुरू किया बिजनेस, खड़ी कर दी 400 करोड़ की कंपनी
इस प्लांट को लगा कर कमा सकते हैं 50 हजार मंथली, 300 रोगों से लड़ने में है सक्षम
पीएम मोदी की 6000 रुपए देने की योजना पर अड़ंगा, इन राज्यों के किसानों को नहीं मिल सकेगा इसका फायदा
कश्मीर का यह युवक देश के लिए बना मिसाल, हर महीने कमाता है 12 लाख रु
भारत 5850 करोड़ रुपए लगाकर रोकेगा पाकिस्तान का पानी, ऐसे किया जाएगा इस्तेमाल
ऐसे खोल सकते हैं Petrol Pump, जानें पूरा प्रोसेस, 20 हजार पम्प खोलना चाहती है सरकार
पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया से चला ऐसा दांव, बढ़ा दी चीन की चिंता
बुलेट ट्रेन को दीजिए नया नाम और जीतिए कैश, 25 मार्च तक है मौका
भारतीय की ईमानदारी का कायल हुआ विदेशी, 20 के बदले दे डाले 28 हजार रुपए