- ऐप पर करदाताओं को मिलती है फॉर्म 16 अपलोड करने की सुविधा
- क्लीयरटैक्स खुद कर लेता आयकर टैक्स की गणना
Moneybhaskar.com
Aug 01,2019 06:26:01 PM ISTनई दिल्ली. फिनटेक कंपनी क्लीयरटैक्स ने निशुल्क आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने की घोषणा की। क्लीयरटैक्स मुख्य रूप से आयकर दाखिल करने, जीएसटी कम्प्लायंस और म्युचुल फंड निवेश के सॉल्युशन प्रदान करती है। कंपनी के मुताबिक ज्यादातर लोग वित्तीय और आर्थिक लेनदेन के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं। ऐसे में मोबाइल उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए क्लीयरटैक्स ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका उपयोग करदाता अपने मोबाइल से मात्र सात मिनट में ई-फाइलिंग करने के लिए कर सकते हैं।
ऐप पर करदाताओं को मिलती है फॉर्म 16 अपलोड करने की सुविधा
उसने कहा कि गूगल प्ले स्टोर से क्लीयरटैक्स ई-फाइलिंग एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर चलते-फिरते आईटीआर फाइल करने की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऐप करदाताओं को फॉर्म 16 अपलोड करने की सुविधा देता है और इसके बाद यह आईटीआर फॉर्म को खुद व खुद भर देता है। यदि करदाता ने वित्त वर्ष में एक से अधिक नियोक्ताओं के यहां काम किया है तो वह अपना आईटीआर दाखिल करने के लिए ऐप पर एक से अधिक फॉर्म 16 अपलोड कर सकते हैं।
क्लीयरटैक्स खुद करेगा आयकर टैक्स की गणना
करदाता ऐप पर मैन्युअल रूप से सालाना आय का विवरण डाल सकते हैं और क्लीयरटैक्स खुद-व-खुद किसी भी कर देयता की गणना कर लेगा। जिन करदाताओं को सहायता की आवश्यकता होगी वे अपना आईटीआर दाखिल करने के लिए विशेषज्ञ सहायता का विकल्प चुन सकते हैं। ऐप आयकर दाखिल करने वाले पोर्टल से डेटा भरने का विकल्प भी देता है।