नई दिल्ली। आप भी 10 करोड़ रुपए का फंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको मंथली एसआईपी में 15,000 का निवेश करना होगा। अगर आप हर माह 15,000 रुपए 30 साल तक निवेश करना जारी रखते हैं तो 30 साल के बाद आपका कुल फंड 10 करोड़ रुपए हो सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा जोखिम लेने की जरूरत भी नहीं है। एसआईपी में निवेश में जोखिम काफी कम होता है।
इक्विटी म्युचुअल फंड में करना होगा निवेश
आपको 10 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए इक्विटी म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश शुरू करना होगा। अगर आप हर माह 15,000 रुपए इक्विटी म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते हैं और आपके निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो अगले 30 साल में आपका कुल फंड 10.50 करोड़ रुपए हो जाएगा।
इक्विटी म्युचुअल फंडों ने दिया है 50 फीसदी तक रिटर्न
बैंकबाजारडॉटकॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने moneybhaskar.com को बताया कि पिछले 12 माह में इक्विटी फंडों ने 30 से 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है। हालांकि इक्विटी फंडों पर हमेशा ऐसा रिटर्न मिलना संभव नहीं है। क्रिसिल-एएमएफआई के डाटा के मुताबिक इक्विटी फंडो ने पिछले 10 साल में 10.45 फीसदी, पिछले 5 साल में 16.58 फीसदी और पिछले एक साल में 15.31 फीसदी रिटर्न दिया है।
prev
next
मनी भास्कर पर पढ़िए बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरें Business News in Hindi और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट