
-
1.यहां जाएं Chrome > Setting > Content Settings
-
2.यहां क्लिक करें Content Settings > Notifications > Manage Exceptions
-
3."https://money.bhaskar.com:443" के लिए Allow चुनें।
-
4.पेज को रिफ्रेश (Refresh) करें।
नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। फिलहाल कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स पॉजिटिव बंद हुए हैं। सेंसेक्स 115 अंक मजबूत होकर 33370 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक मजबूत होकर 10245 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। पीएनबी को छोड़कर सभी सरकारी बैंक हरे निशान में बंद हुए। वहीं, स्मालकैप शेयरों ने भी आउटपरफॉर्म किया।
इससे पहले, सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 33,197 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 25 अंक की गिरावट के साथ 10,187 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,181.85 तक लुढ़का था जबकि सेंसेक्स ने 33,158.6 तक फिसला था।
इन शेयरों में रही तेजी
आज के कारोबार में डेल्टा कॉर्प, बजाज इलेक्ट्रिकल, एचसीसी, इंडियाबुल्स, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में 2.53 फीसदी से 13.20 फीसदी तक तेजी दिखी। वहीं, वकरांगी, टेक महिंद्रा, बजाज कॉरपोरेशन, विप्रो, हिंडाल्को, टाइटन और ओएनजीसी के शेयरों में 1.47 फीसदी से 5 फीसदी तक गिरावट रही।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़ा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी आई है।
मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, टाटा केमिकल, एलटीआई, इंडियन बैंक, आईडीबीआई, कैनरा बैंक, गृह फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग, सेंट्रल बैंक, मुथूट फाइनेंस 1.50-6.39 फीसदी तक बढ़े हैं।
पीएसयू बैंकों में जोरदार खरीददारी, मेटल-आईटी टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। यूनियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया समेत सभी सरकारी बैंकों के शेयरों में बढ़त से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.55 फीसदी मजबूत हुआ है। बैंक निफ्टी 0.33 फीसदी बढ़कर 24,409.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ऑटो 0.45%, फार्मा 0.89% बढ़ा है।
हालांकि निफ्टी आईटी में 0.25% और मेटल इंडेक्स में 0.65% की गिरावट नजर आ रही है।
अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट
ट्रेड वार टेंशन बढ़ने की वजह से अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट समेत टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली से सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव बना। जिससे सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 459 अंक की गिरावट के साथ 23,644 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 193 अंक टूटकर 6,870 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 59 अंक लुढ़ककर 2,582 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स में है मल्टीबैगर बनने का दम, दे सकते हैं 106 फीसदी तक रिटर्न
कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी
कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू बाजारों में निचले स्तरों से थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 50 अंक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 10,200 के ऊपर निकलने में कामयाब हुआ है।सरकारी बैंकों के साथ ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है।
9 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
मंगलवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 65.08 के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले हफ्ते बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे घटकर 65.17 के स्तर पर बंद हुआ था
एशियाई बाजारों में गिरावट
अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 10,211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 188 अंक गिरकर 21,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 200 अंक की कमजोरी के साथ 29,890 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.50 फीसदी टूटकर 2432 के स्तर पर, ताइवान इंडेक्स 90 गिरकर 10,780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.91 फीसदी लुढ़का है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.94 फीसदी की कमजोरी के साथ 3399 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
FY19 के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने भारतीय बाजार में पैसे लगाए। सोमवार के कारोबार में एफआईआई ने 689.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 413.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट
ट्रेड वार टेंशन बढ़ने की वजह से अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट समेत टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली से सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव बना। जिससे सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 459 अंक की गिरावट के साथ 23,644 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 193 अंक टूटकर 6,870 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 59 अंक लुढ़ककर 2,582 के स्तर पर बंद हुआ।
चीन की ये कंपनी लाई सस्ते टीवी का ऑफर, 13999 रुपए में मिलेगा Smart TV
जो नहीं कर पाई अंबानी की दो पुश्तें, टाटा की एक कंपनी ने कर दिखाया
कमाल की है ये बचत खाते वाली स्कीम, बैंक से 3 गुना मिल रहा है रिटर्न
मोदी को चैन नहीं लेने देंगी ये 5 चुनौतियां, नहीं सूझ रहा हल
मोदी के सामने मुंह नहीं खोला, मुल्क पहुंचते ही भारत को दी भारी चोट
आधी से भी कम कीमत में मिल रही हैं ब्रांडेड घड़ियां, उठाएं मौके का फायदा
स्कूटर की कीमत पर खरीद सकते हैं यूज्ड कारें, ये है भरोसेमंद गाड़ियों की लिस्ट
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक पर पड़ी ब्रिटेन के राजकुमार की नजर, क्या है इसमें खास
8वीं पास भी ले सकते है पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी, हर महीने होगी अच्छी कमाई
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5500 रु मंथली इनकम की है गारंटी, ऐसे उठाएं फायदा
65 लाख लोन लेकर शुरू किया कारोबार, 3 साल में बन गया करोड़पति
बच्चे के लिए बचाएं रोज 206 रुपए, LIC का यह प्लान देगा 27 लाख
मोदी की इस स्कीम को योगी ने दिया बूस्ट, 25 हजार मंथली तक कमा रहे हैं लोग
Disclaimer:- Money Bhaskar has taken full care in researching and producing content for the portal. However, views expressed here are that of individual analysts. Money Bhaskar does not take responsibility for any gain or loss made on recommendations of analysts. Please consult your financial advisers before investing.