नई दिल्ली. जून, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान Hero MotoCorp का प्रॉफिट लगभग फ्लैट रहा। कंपनी ने इस अवधि के दौरान 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 909.17 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 914.04 करोड़ रुपए रहा था।
रिजल्ट की मुख्य बातें
हीरो मोटो ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून, 2018 अवधि के दौरान हरिद्वार यूनिट के लिए टैक्स बेनिफिट खत्म होने से उसके प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) को झटका लगा है। इसके अलावा इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी के चलते भी मार्जिन में कमी आई है।
कंपनी के बोर्ड ने एथर एनर्जी में 130 करोड़ रुपए के निवेश को भी मंजूरी दे दी।
मार्जिन में आई गिरावट
चालू वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी एबिटडा मार्जिन घटकर 15.6 फीसदी रह गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 16.3 फीसदी रहा था। वहीं अप्रैल-जून के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के ऑपरेशनल रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जो एक साल पहले की समान अवधि के 8620 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 8810 करोड़ रुपए हो गया।
prev
next
मनी भास्कर पर पढ़िए बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरें Business News in Hindi और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट