नई दिल्ली. एक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd) ने दिसंबर, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान अनुमान से अच्छे नतीजे जारी किए। मंगलवार को जारी नतीजों के मुताबिक, बैंक नका प्रॉफिट लगभग 131.4 फीसदी बढ़कर 1681 करोड़ रुपए हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 726 करोड़ रुपए रहा था।
इंटरेस्ट इनकम बढ़ने से नतीजों को मिला दम
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष यानी 2018-19 की तीसरी तिमाही वह आखिरी तिमाही थी, जब पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव शिखा शर्मा (Shikha Sharma) ने बैंक की अगुआई की थी। अच्छे नतीजों की मुख्य वजह मजबूत लोन ग्रोथ की वजह से इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी रही।
ग्रॉस एनपीए में कमी
स्टॉक एक्सचेंजेस में दी गई फाइलिंग के मुताबिक, इस तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग (non-performing) एसेट्स गिरकर 5.75 फीसदी के स्तर पर आ गया, जबकि इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर, 2018 के दौरान यह आंकड़ा 5.96 फीसदी रहा था। हालांकि ग्रॉस एनपीए एक साल पहले की समान अवधि के 5.28 फीसदी की तुलना में ज्यादा रहा।
prev
next
मनी भास्कर पर पढ़िए बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरें Business News in Hindi और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट