नई दिल्ली. शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। पिछले पांच दिन से लगातार शेयर बाजार गिर रहे हैं। बुधवार को सेंसेक्स में 119 अंकों की गिरावट हुई और 36034 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37.75 अंक गिरकर 10793 अंकों पर बंद हुआ।
अंतिम घंटे में हुई बिकवाली तेज
ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में बिकवाली तेज होने से शेयर बाजार में गिरावट हुई। बैंक और एनर्जी शेयरों में बड़ी गिरावट आई। आटो, मेटल शेयर भी दबाव में बंद हुए हैं। निफ्टी में भी 0.35 फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड की गई। ओएनजीसी, मारुति, एसबीआई, यस बैंक और एलएंडटी व सनफार्मा जैसे हैवीवेट शेयरों में 3 फीसदी तक गिरावट देखी गई। आयशर मोटर्स 5 फीसदी टूटा है।
prev
next
मनी भास्कर पर पढ़िए बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरें Business News in Hindi और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट