- तीन सप्ताह बाद दर्ज की गई कमी, स्वर्ण भंडार स्थिर
Moneybhaskar.com
Jul 21,2019 01:11:00 PM ISTनई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.11 अरब डॉलर घटकर 428.79 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पहले पांच जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 2.23 अरब डॉलर बढ़कर 429.91 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।
तीन सप्ताह बाद आई कमी
तीन सप्ताह के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में कमी दर्ज की गई है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.11 अरब डॉलर घटकर 399.69 अरब डॉलर पर आ गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार 24.30 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 15 लाख डॉलर घटकर 3.34 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 12 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर पर आ गया।