नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबार दिन रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 64.37 के स्तर पर खुला।
रुपया 5 पैसे गिरकर बंद
बुधवार को रुपया दायरे में कारोबार करते दिखा। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने से रुपया दायरे में रहा। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 64.28 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 64.12 के स्तर पर खुला था। वहीं, मंगलवार को रुपया 64.24 के स्तर पर बंद हुआ था।