Petrol 14 Paisa and diesel 16 paise rise in delhi by iocl: IOCL ने गुरुवार 21 फरवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 14 से 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 16 से 17 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
Money
Feb 21,2019 08:39:00 AM ISTनई दिल्ली। एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी को फिर झटका दिया है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने गुरुवार 21 फरवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 14 से 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 16 से 17 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 71 रुपए प्रति लीटर से स्तर को पार कर गई हैं।
ये है पेट्रोल की कीमत
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 71.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 73.25 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 76.79 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 15 पैसे बढ़कर 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
डीजल का हाल
राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह 66.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 17 पैसे बढ़कर 68.12 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 17 पैसे महंगा हुआ है और यह बढ़कर 69.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में डीजल 17 पैसे महंगा होकर 70.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कच्चे तेल की मार जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। इस कारण भारतीय बाजार में आम आदमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महंगाई की मार जारी है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.30 फीसदी की गिरावट के बावजूद 66.88 रुपए प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है। WTI क्रूड 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 57.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।