- सैमसंग की 51 प्रतिशत टैब मार्केट शेयर में हिस्सेदारी है।
Moneybhaskar.com
Jun 21,2019 06:59:02 PM ISTनई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) भारत में स्मार्टफोन के साथ ही टैब (Tab) के मार्केट शेयर में दमदार मौजूदगी दर्ज कराता है। कंपनी इस मौजूदगी को और मजबूत बनाने के लिए 24 जून 2019 को तीन नए टैब लॉन्च करने जा रही है। तीनों टैब में से एक Samsung Galaxy Tab S5e होगा, जो कि एक प्रीमियम टैब होगा। Samsung Galaxy Tab S5e को स्मार्टफोन की तरह ही डेस्कटॉप मोड में यूज कर पाएंगे। मतलब एक ही डिवाइस में स्मार्टफोन के साथ कंप्यूटर का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने Samsung Galaxy 4S के मुकाबले इसे टैब को पतला बनाया है। साथ ही वजह को कम रखा है।
कीमत
Samsung Galaxy Tab S5e के अलावा कंपनी दो अन्य टैब पेश करेगी, जो Tab A10.1 और Galaxy Tab A8 होंगे। Tab A10.1 मिड रेंड का टैब होगा, जबकि बजट कैटेगरी में Galaxy Tab A8 उपलब्ध रहेगा। इन टैब की कीमत 10 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए के बीच हो सकती है। कंपनी के मुताबिक टैबलेट पर स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा वीडियो और यू-ट्यूब देखा जाता है। साथ ही इसका उपयोग ब्राउजिंग और शापिंग के लिए भी किया जाता है।
टैब में सैमसंग की दमदार मौजूदगी
सैमसंग की 51 प्रतिशत टैब मार्केट शेयर में हिस्सेदारी है। आंकड़ों की बात करें, तो साल 2019 के पहली तिमाही में भारतीय टैबलेट मार्केट में सैमसंग की 50 फीसदी मार्केट शेयर रहा है। जर्मन रिसर्च फर्म Gfk के मुताबिक साल 2018 में 50 फीसदी मार्केट शेयर रखता था। तीन नए टैबलेट की लॉन्चिंग के बाद सैमसंग इस मार्केट शेयर में और इजाफे की उम्मीद कर रहा है। सैसमंग के मुताबिक पिछले साल टैबलेट में कंपनी ने 20 प्रतिशत ग्रोथ रेट दर्ज की है और इस साल 20 प्रतिशत ग्रोथ रेट की उम्मीद कर रही है।