money bhaskar
May 17,2019 12:20:26 PM ISTनई दिल्ली. अमेरिकन कंपनी ने अचानक ही अपने उत्पादों से हिंदुओं को नाराज कर दिया है। भारत में कंपनी के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है। इससे घबराई कंपनी ने फौरन अपने ऐसे सभी उत्पादों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है जिससे हिंदूओं की भावनाएं आहत हुई है। हालांकि मनी भास्कर इस संवेदनशील मुद्दे पर उन सभी फोटो को यहां प्रकाशित नहीं कर रहा है जो कंपनी के ई कामर्स प्लेटफार्म पर थीं।
@Amazon stop making fun of the #Hindus and their tolerance another seer act of shame by #AmazonInsultsHindu @BBCWorld @republic @Republic_Bharat @aajtak @ZeeNews @TimesNow @IBN7 @CNN @IndiaToday pic.twitter.com/sXxQCiCco1
— M©N®J (@manojmayur) May 17, 2019
कंपनी ने डोरमेट्री, टायलेट् आदि में देवी देवताओं वाले फोटो का किया इस्तेमाल
ईकॉमर्स कंपनी अमेजन हिंदू देवी-देवताओं की छवि वाले डोरमेट्री, जूते, टॉयलेट वाले उत्पादों को अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेच रही थी। इन उत्पादों को देखने के बाद भारतीय ग्राहक भड़क गए। लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताने लगे। देखते ही देखते कंपनी ट्रोल हो गई। हालांकि, इस बारे में शिकायत मिलने के बाद कंपनी ने ऐसे उत्पादों को अपने ऑनलाइन स्टोर से हटाना शुरू कर दिया है।
I dont know when these people will show respect for others. My India is a place of holy people but overseas there are some whose mentality is just making money and criticising others. "प्रभु उन्हें थोड़ी बुद्धि दें". #BoycottAmazon #AmazonInsultsHindu pic.twitter.com/LiJRnRoxIZ
— Keshav Singhal (@_keshavsinghal) May 17, 2019
यह भी पढ़ें : आईटी सेक्टर में फिर बहार, आठ साल बाद सबसे ज्यादा 78500 नौकरियां मिलीं
ट्विटर पर होने लगा ट्रेंड
#AmazonInsultsHindu टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. अमेजन के ऑनलाइन स्टोर पर हिंदू देवी-देवताओं की छवि वाले टॉयलेट सीट कवर और जूते समेत अन्य चीजों की बिक्री होने की बात कही गई है. लोगों ने ट्विटर पर 24,000 से अधिक ट्वीट अमेजन के खिलाफ किए हैं. कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया.
यह भी पढ़ें : चीनी मोबाइल कंपनियों की वजह से भारत की चार कंपनियां पर ताले जड़े
Banned #Amazon #AmazonInsultsHindu https://t.co/Vwcued6UxS
— Chowkidar kiran pallera (@Kiranpallera) May 17, 2019
प्रवक्ता ने दी सफाई
इस बारे में अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। कंपनी ने यह भी कहा है कि जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। उन विक्रेताओं को अमेजन के प्लेटफार्म से हटाया जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कार के बाद अब ड्राइवर लैस ट्रक, स्वीडन में टेस्टिंग शुरू