Moneybhaskar.com
Jul 19,2019 02:59:54 PM ISTनई दिल्ली. हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो (OYO) शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने अपनी कैमैन आइलैंड रजिस्टर्ड एंटिटी के माध्यम से ओयो के शुरुआती इन्वेस्टर्स आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स से ओयो के 2 अरब डॉलर (13,770 करोड़ रुपए) के शेयर बायबैक करने के लिए एक समझौता किया है। इससे पहले खबर थी कि रितेश अग्रवाल कुछ प्राइवेट कंपनियों से शेयर बायबैक के लिए बातचीत कर रहे हैं।
फाउंडर रितेश अग्रवाल बढ़ाएंगे हिस्सेदारी
ओयो ने एक बयान में कहा कि लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और सिकोया कैपिटल फाउंडर को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करने के लिए अपनी होल्डिंग्स का एक हिस्सा बेच रहे हैं, जबकि बाकी बचा निवेश कंपनी के लॉन्ग टर्म मिशन में खासा अहम है।
2 अरब डॉलर का करेंगे निवेश
कंपनी ने कहा, ‘कंपनी के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स (कैमैन) के माध्यम से 2 अरब डॉलर के प्राइमरी और सेकंडरी मैनेजमेंट इन्वेस्टमेंट राउंड के लिए समझौता किया है।’ कंपनी ने कहा कि इस निवेश के लिए ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल बैंकों और उनके फाइनेंशियल पार्टनर्स द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है।
कंपनी की वैल्युएशन हो सकती है 10 अरब डॉलर
कुछ दिन पहले प्रकाशित इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अग्रवाल, सिकोया कैपिटल और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स से 1.50 अरब डॉलर में शेयर खरीदेंगे। वहीं 50 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड प्राइमरी कैपिटल के तौर पर कंपनी को मिलेगा। डील के प्राइमरी पार्ट में कंपनी के मौजूदा इन्वेस्टर्स भी पैसा लगा सकते हैं।’ इस डील के आधार पर ओयो की वैल्युएशन लगभग 10 अरब डॉलर होने का अनुमान है।